अररिया: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच और विधायक विजय कुमार मंडल ने सिकटी प्रखंड मुख्यालय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीएस योजना के तहत बने सामुदायिक भवन, प्रखंड मुख्यालय का सौंदर्यीकरण, स्टेडियम आदि का जायजा लिया गया. वहीं, बीडीओ और सीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि सिकटी प्रखंड, अंचल और पीएचसी का निरीक्षण किया गया है. यहां पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनजर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद विष्णोई से जानकारी ली गई है.
कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश
इसके अलावा कोविशील्ड वैक्सीन के रख रखाव के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, निरीक्षण के दौरान सिकटी में सारी व्यवस्था संतोष जनक पाई गई है. जो भी त्रुटि है उसे दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.