अररिया: नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का फैसला सोमवार को हो गया. 24 नगर पार्षदों ने उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अपना मत डाला. इस प्रक्रिया के बाद अब नगर परिषद में उप मुख्य पार्षद का पद रिक्त हो गया है.
क्या है मामला
बता दें कि, 29 जनवरी को उप मुख्य पार्षद के विरोध में 16 पार्षदों अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. वार्ड नंबर-26 के पार्षद नूर आलम टीपू की अगुवाई में 16 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह को सौंपा था. इस ज्ञापन में उप मुख्य पार्षद पर आरोप लगाया गया था कि नगर के विकास में उनकी रुचि नहीं है. जिससे शहर का विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है.
वहीं, आज अविश्वास प्रस्ताव पर नगर परिषद कार्यालय में पार्षदों की वोटिंग कराई गई. इस कार्य को संपन्न कराने को लेकर प्रेक्षक के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी बिपिन कुमार यादव मौजूद थे. उनकी निगरानी में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. मतगणना में कुल 24 मत सही पाए गए, जिसमें एक मत रद्द हो गया. मतगणना के बाद सभी 24 मत उप मुख्य पार्षद के विरोध में पाए गए. हालांकि, इसके पहले उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने भी अपना पक्ष रखा और सदन से बाहर चली गई.
इस्तीफा कायर देते हैं
वहीं, सदन से बाहर आने पर उप मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने बताया कि मुझ पर जो विकास कार्य में रुचि नहीं लेने का जो आरोप लगाया गया है वो सरासर निराधार है. उन्होंने ने बताया कि नगर क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहा है वो हमारे कार्य काल का है. उन्होंने कहा कि कुर्सी किसी की निजी जागीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पद से हटाना पार्षदों की आदत सी हो गई है. वहीं, इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा की इस्तीफा कायर देते हैं.
पढ़े: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप
प्रेक्षक ने दी जानकारी
मतदान कराने आए प्रेक्षक बिपिन कुमार यादव ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई है. 25 पार्षदों ने अपना मत डाला जिसमें एक मत रद्द हुआ है. कुल 24 मत उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध पड़े हैं. इस प्रक्रिया के बाद अब उप मुख्य पार्षद का पद रिक्त हो गया है. मतदान प्रक्रिया को सम्पन कराने में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह भी मौजूद थे.
मतदान में इन पार्षदों ने लिया भाग
अशोक रजक, नारायण पासवान, किरण देवी, अंजुम आरा, रंजीत पासवान, श्याम कुमार मंडल, सीता देवी, दीपा आनंद, द्रोपती देवी, मुशर्रफ जहां, अनुज कुमार वर्मा, अरुण मिश्र, आभा झा, रितेश कुमार राय, अफसाना परवीन, अरसी परवीन, फरीदा खातून, रीना देवी, स्वीटी दास गुप्ता, सुमित कुमार सुमन, अकबरी खातून, रोशन आरा, नूर आलम, मरजान कौसर, तबस्सुम आरा, कशफूद दोजा.