अररिया: रानीगंज प्रखंड के छतियोना में ईंट भट्ठा के समीप मकई के खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया अस्पताल भेज दिया है.
चार दिनों से था लापता
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान छतियोना निवासी बाबू लाल ऋषिदेव के रूप में हुई है. जो पिछले चार दिनों से गायब था.
यह भी पढ़ें: नर्तकी के साथ डांस करने विवाद में एक बाराती की पीट-पीटकर हत्या, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिजन को दे दी है. वहीं, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.