ETV Bharat / state

4 दिन से लापता युवक का मिला शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका - dead body of youth found who was missing

अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. युवक के गले और पेट पर कई जगह धारदार हथियार से वार किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

लापता युवक का मिला शव
लापता युवक का मिला शव
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 11:06 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिला अन्तर्गत फारबिसगंज थाना क्षेत्र (Forbesganj Police Station Area) के कोठीहाट नहर के साइफन के पास शनिवार को 4 दिन से लापता युवक का शव (Missing Youth Body Found) बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गये. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला. युवक के गले और पेट पर कई जगह चाकू से वार किया गया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- भोजपुर के अखगांव में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर वार्ड 4 हटिया गाछी निवासी सुशील मण्डल का 25 वर्षीय पुत्र विवेक चार दिनों से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी थी.

वहीं, गायब युवक के शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा मुनमुन मण्डल ने बताया कि युवक 20 तारीख से गायब था. खोजबीन करने के बाद उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि मृतक दो-तीन माह पूर्व बाहर से अपने घर आया था और यहीं पर कैटरिंग आदि का काम करता था.

हालांकि इस संबंध में फारबिसगंज थानाध्यक्ष एन. के. यादवेन्दु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?

अररिया: बिहार के अररिया जिला अन्तर्गत फारबिसगंज थाना क्षेत्र (Forbesganj Police Station Area) के कोठीहाट नहर के साइफन के पास शनिवार को 4 दिन से लापता युवक का शव (Missing Youth Body Found) बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग पहुंच गये. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला. युवक के गले और पेट पर कई जगह चाकू से वार किया गया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- भोजपुर के अखगांव में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर वार्ड 4 हटिया गाछी निवासी सुशील मण्डल का 25 वर्षीय पुत्र विवेक चार दिनों से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी थी.

वहीं, गायब युवक के शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा मुनमुन मण्डल ने बताया कि युवक 20 तारीख से गायब था. खोजबीन करने के बाद उसका पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि मृतक दो-तीन माह पूर्व बाहर से अपने घर आया था और यहीं पर कैटरिंग आदि का काम करता था.

हालांकि इस संबंध में फारबिसगंज थानाध्यक्ष एन. के. यादवेन्दु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों से जानकारी ली जा रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.