ETV Bharat / state

अररिया: सन्देहपद स्थिति में फंदे से लटका मिला युवक का शव - अररिया

जिले के फारबिसगंज में एक घर में गुरुवार की रात सन्देहपद स्थिति में फंदे से लटक रहा युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई है.

araria
अररिया
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:33 PM IST

अररिया: जिले के फारबिसगंज शहर के सुलतान पौखर वार्ड संख्या 4 स्थित एक घर में गुरुवार की रात सन्देहपद स्थिति में फंदे से लटक रहा युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना घर के मालिक ने फारबिसगंज पुलिस को फोन कर दी.

सूचना मिलते ही डीएसपी गौतम कुमार और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. घटना के सम्बंध में मकान मालिक अनिल कुमार साह ने बताया कि वह जेवलर्स का काम करता है. मृतक युवक का नाम अजय कुमार सोनी है जो मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोडगमा का निवासी था. मृतक युवक मुरलीगंज के कुंदन सोनी के यहां सेल्समैन का काम करता था. युवक फारबिसगंज में किराये के मकान में लगभग डेढ़ साल से रहता था.

फंदे से लटका मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार मृतक युवक पत्थर बेचने का कार्य करता था. मकान मालिक ने बताया कि उसे अचानक फोन आया कि मृतक युवक दरवाजा अंदर से बन्द किए है. आवाज देने के बाद भी नहीं खोल रहा है. बाद में वहां पहुंचकर युवक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आश्वासन के बाद दरवाजे को तोड़ा गया. जहां अजय का शव फंदे से लटका मिला. फिर परिजनों को अवगत कराया गया. जिसके बाद मुरलीगंज से कुंदन सोनी और बड़े भाई संजू सोनी घटना स्थल पहुंचे. बताया जाता है मृतक का बड़ा भाई संजू सोनी मुरलीगंज में कपड़े की दुकान चलाता है. वहीं डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया में यह आत्महत्या का लगता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

अररिया: जिले के फारबिसगंज शहर के सुलतान पौखर वार्ड संख्या 4 स्थित एक घर में गुरुवार की रात सन्देहपद स्थिति में फंदे से लटक रहा युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना घर के मालिक ने फारबिसगंज पुलिस को फोन कर दी.

सूचना मिलते ही डीएसपी गौतम कुमार और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. घटना के सम्बंध में मकान मालिक अनिल कुमार साह ने बताया कि वह जेवलर्स का काम करता है. मृतक युवक का नाम अजय कुमार सोनी है जो मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोडगमा का निवासी था. मृतक युवक मुरलीगंज के कुंदन सोनी के यहां सेल्समैन का काम करता था. युवक फारबिसगंज में किराये के मकान में लगभग डेढ़ साल से रहता था.

फंदे से लटका मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार मृतक युवक पत्थर बेचने का कार्य करता था. मकान मालिक ने बताया कि उसे अचानक फोन आया कि मृतक युवक दरवाजा अंदर से बन्द किए है. आवाज देने के बाद भी नहीं खोल रहा है. बाद में वहां पहुंचकर युवक के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आश्वासन के बाद दरवाजे को तोड़ा गया. जहां अजय का शव फंदे से लटका मिला. फिर परिजनों को अवगत कराया गया. जिसके बाद मुरलीगंज से कुंदन सोनी और बड़े भाई संजू सोनी घटना स्थल पहुंचे. बताया जाता है मृतक का बड़ा भाई संजू सोनी मुरलीगंज में कपड़े की दुकान चलाता है. वहीं डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया में यह आत्महत्या का लगता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.