अररिया: जिले में दो दिन पहले जोकीहाट के उदा में नाव से बकरा नदी पार करते समय नदी में डूबने से एक युवक युवक लापता हो गया था. ग्रामीणों ने डूबे हुए युवक की काफी तलाश की थी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं शुक्रवार को युवक का शव घटनास्थल से दूर इसरवा बलवा के पास झाड़ी में फंसा हुआ मिला.
युवक का शव बरामद
युवक की पहचान मटियारी पंचायत के उपसरपंच मो. बेलाल के पुत्र मो. शबाब उर्फ मंटू के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार उदा पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद से लोगों का आवागमन नाव के जरिये होता है. जोकीहाट प्रखंड के साथ रेफरल अस्पताल और बाजार जाने के लिए एक मात्र सहारा नाव बचा है. इसी बकरा नदी को पार करते समय नाव का संतुलन बिगड़ जाने से ये दुर्घटना हुई थी. युवक के शव के मिलने की खबर के साथ मटियारी गांव में मातम का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी है.
बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.