अररिया: बिहार में छठ पर्व को लेकर हर कोई भक्तिमय हो गया है. भी छठ पूजा की श्रद्धा में डूब गए हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के अररिया जिले में देखने को मिल रहा है. जहां व्रतियां अपने परिवार के साथ छठ की सामग्री खरीदने में लगी हुई हैं. शहर का सबसे चर्चित चौराहा चांदनी चौक चौराहे पर व्रतियों की भीड़ लगी हुई है.
भारी संख्या में पहुंची छठ व्रतियां: बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सामग्रियों को लेकर बाजार सजा हुआ है. शहर के मुख्य चौराहों में से एक चांदनी चौक चौराहे पर छठ सामग्रियों की खरीददारी को लेकर अंतिम दिन भारी संख्या में छठव्रती पहुंच रही हैं. पूरा शहर मेले जैसा नजर आ रहा है. चांदनी चौक छठ को लेकर बाजार के रूप में बदल जाता है. यहां केला, सभी प्रकार के फल, मिट्टी के दिए, पूजा सामग्री आदि की बिक्री जोरों पर होने लगती है.
फल बेचने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा: दरअसल, लोग छठ की अंतिम खरीदारी कर रहे हैं. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां फल बेचने वाले मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आकर गन्ना बेचने वाली महिलाएं और पुरुष भी मुस्लिम समुदाय की हैं. इनका मानना है कि छठ के मौके पर ही हम लोगों को इस तरह से बाजार में आने का मौका मिलता है.
"छठ पर यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में छठ पूजा के सामग्रियों की बिक्री करते है. वे बिना किसी भेदभाव के सामान बेचते हैं. वहीं बाजार में आई कई छठव्रती महिला का कहना है कि इस बार बाजार में महंगाई का असर भी नजर आ रहा है." - राकेश कुमार, खरीददार, अररिया.
इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023 : अररिया डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश