अररिया: बिहार के अररिया में स्मैक के साथ पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 लाख 80 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. इस मामले की जानकारी देने के लिए एसपी कार्यालय में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से स्मैक का एक बड़ा खेप अररिया आने वाला है. बड़े पैसे का भी लेनदेन होने वाला है.
पढ़ें-Araria News: अररिया में 30 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली युवक सहित तीन लोग गिरफ्तार
अररिया पुलिस को बड़ी सफलता: सूचना के साथ ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने एक टीम गठित की और जीरो माइल पहुंच गए. वहां उन्होंने एक शख्स को झोला लेकर भागते हुए देखा. पुलिस टीम को संदेह हुआ की निश्चित रूप से यह किसी गलत कारोबार में संलिप्त है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से भागते युवक को पकड़ लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मो. कोनैन आलम बताया जो आरएस ओपी क्षेत्र के राजोखर का रहने वाला है.
तस्कर के झोले से मिली स्मैक: पुलिस ने जब तस्कर की तलाशी ली तो झोले से एक पैकेट मिला, जिसमें स्मैक था. इसके साथ ही पुलिस को तलाशी में 2 लाख 80 हजार रुपए नगद भी मिले. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में कोनैन ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल से ये स्मैक लाया है. जिसे अपने साथियों के साथ मिलकर जिले के विभिन क्षेत्रों में बेचने का कार्य करता है.
दो और तस्कर गिरफ्तार: पूछताछ में कोनैन ने अपने तीन और साथियों का नाम बताया. उसने बताया कि रजोखर का ही छोटू उर्फ सोहराब, मिट्ठू उर्फ ईमरान और नन्हा उर्फ शाहनवाज भी इस कारोबार में शामिल है. पुलिस ने कोनैन आलम की निशानदेही पर राजोखर से उनके घर पर छापेमारी कर छोटू और मिट्ठू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के कमरे से पुलिस को 9 लाख नगद और 75 ग्राम स्मैक बरामद किया.
लाखों का स्मैक जब्त: पुलिस ने अभियुक्तों से तीसरे साथी के बारे में पूछताछ की लेकिन तीसरा साथी मौके से फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि जब्त किए गए स्मैक का कुल वजन 200 ग्राम है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी में अभियुक्तों के पास से 11 लाख 80 हजार रुपए है और तीन मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इनके सरगना की तलाश में है.
"इस कारोबार में संलिप्त लोगों के साथ इसके फारवर्ड बैकवर्ड लिंकिंग का भी पता लगाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया जा सके. इस कारोबार में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के साथ नेपाल की सीमा से भी भारतीय सीमा में स्मैक लाया जाता है." - अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया