ETV Bharat / state

Araria Crime: रुपये के लेनदेन में भांजे को चाकू से गोदकर कर हत्या, हत्यारा मामा घर छोड़कर फरार - ETV bharat news

अररिया में चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां रुपये के लेनदेन में मामा ने अपने भांजे की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा घर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर....

अररिया में चाकू से गोदकर हत्या
अररिया में चाकू से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:14 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में कलयुग के कंस मामा में भांजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहिटोला सिसौना वार्ड की है. जहां सोमवार की संध्या एक मामा ने अपने 20 वर्षीय भांजे की चाकू से गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.हत्यारा मामा घर छोड़कर फरार हो गया. मृतक की मां साबरीन ने भाई समेत छह लोगों पर नामजद अभियुत बनाते हुए केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: अररिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पहले मारी गोली फिर चाकू से गोदा


अररिया में मामा ने भांजे को चाकू से गोदा : आरोपी मामा की पहचान सम्मत के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्मत की बहन की शादी उसके पड़ोस में ही हुई है. सोमवार की संध्या सम्मत अपनी बहन से कुछ रुपए उधार में मांग किया. क्योंकि उसे मजदूरी करने के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन बहन ने रुपए देने से यह कहकर मना कर दिया कि उसका बेटा विदेश जाने वाला है. वह खुद अपने बेटे के लिए रुपए जमा कर रही है. बहन ने कहा कि अभी वह रुपए देने में सक्षम नहीं हैं. इतना सुनते ही भाई ने अपने बहन से विवाद शुरू हो गया.

भांजे की कर दी हत्या: विवाद बढ़ने पर भाई अपनी बहन का बाल पकड़कर मारपीट करने लगा. अपनी मां को पीटता देख साबरीन का लड़का अबसार आलम अपनी मां को बचाने लगा. इसी बीच मामा अपने घर से एक चाकू लेकर आ गया. उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी आ गए. सभी लोगों ने पहले अबसार की पिटाई की. फिर मामा ने अपने भांजे को पहले सीने में चाकू से घोंप दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.

छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज: आसपास के ग्रामीण घायल अबसार आलम को लेकर रेफरल अस्पताल जोकीहाट पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने सम्मत पिता इसहाक, भाभी तरन्नुम, गुड्डू सबेरा, सोफिया, नगमा कुल आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि साबरीन का पति दिल्ली में मजदूरी करता है.

"पीड़ित मां के बयान पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही हत्यारे मामा सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले पुलिस गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है." -घनश्याम कुमार, जोकीहाट एसएचओ

अररिया: बिहार के अररिया में कलयुग के कंस मामा में भांजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहिटोला सिसौना वार्ड की है. जहां सोमवार की संध्या एक मामा ने अपने 20 वर्षीय भांजे की चाकू से गोदकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.हत्यारा मामा घर छोड़कर फरार हो गया. मृतक की मां साबरीन ने भाई समेत छह लोगों पर नामजद अभियुत बनाते हुए केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: अररिया में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पहले मारी गोली फिर चाकू से गोदा


अररिया में मामा ने भांजे को चाकू से गोदा : आरोपी मामा की पहचान सम्मत के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्मत की बहन की शादी उसके पड़ोस में ही हुई है. सोमवार की संध्या सम्मत अपनी बहन से कुछ रुपए उधार में मांग किया. क्योंकि उसे मजदूरी करने के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन बहन ने रुपए देने से यह कहकर मना कर दिया कि उसका बेटा विदेश जाने वाला है. वह खुद अपने बेटे के लिए रुपए जमा कर रही है. बहन ने कहा कि अभी वह रुपए देने में सक्षम नहीं हैं. इतना सुनते ही भाई ने अपने बहन से विवाद शुरू हो गया.

भांजे की कर दी हत्या: विवाद बढ़ने पर भाई अपनी बहन का बाल पकड़कर मारपीट करने लगा. अपनी मां को पीटता देख साबरीन का लड़का अबसार आलम अपनी मां को बचाने लगा. इसी बीच मामा अपने घर से एक चाकू लेकर आ गया. उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी आ गए. सभी लोगों ने पहले अबसार की पिटाई की. फिर मामा ने अपने भांजे को पहले सीने में चाकू से घोंप दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.

छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज: आसपास के ग्रामीण घायल अबसार आलम को लेकर रेफरल अस्पताल जोकीहाट पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने सम्मत पिता इसहाक, भाभी तरन्नुम, गुड्डू सबेरा, सोफिया, नगमा कुल आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि साबरीन का पति दिल्ली में मजदूरी करता है.

"पीड़ित मां के बयान पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही हत्यारे मामा सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले पुलिस गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है." -घनश्याम कुमार, जोकीहाट एसएचओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.