अररिया : बिहार के अररिया जिले में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि महिला के पति पर ही लगा. बताया जा रहा है कि, जब कंचन देवी नहा कर मांग में सिंदूर लगा रही थी, तभी पीछे से दबिया लेकर पति श्रवण यादव आया और उसने उसके गले पर प्रहार किया. महिला ने चिल्लाया तो आसपास के लोग जुट गए. इस पूरी वारदात की गवाह उसकी 6 साल की बेटी बनी. ये पूरा वाकया सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत के वार्ड संख्या तीन का है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime : बिहार के मोतिहारी में पुलिस-डकैतों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर, कई राउंड चली गोलियां
पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या : इधर हत्या के बाद से पति और उसका पूरा परिवार फरार है. आरोपी की बेटी ने बताया कि ''मां नहा कर सिंदूर लगा रही थी, तभी पिताजी आए और गर्दन पर दबिया से मार दिया.'' इधर इस मामले में पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस स्थानीय लोगों और आरोपी के दोनों बच्चों से पूरे मामले की पूछताछ कर रही है. महिला का एक बेटा (8 वर्ष) और एक बेटी (6 वर्ष) है.
''हम लोग इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं, हत्या के पीछे की वजह क्या है अभी पता नहीं चल रहा है, आपसी विवाद की बात समझ में आ रही है. हम जांच कर रहे हैं. बच्ची से पूछताछ में हत्या करने की वजह पता चली है. हम और इस केस की छानबीन कर रहे हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.'' - खुसरू सिराज, फारबिसगंज डीएसपी
'शराब पीने से मना करने पर पीटता था दामाद' : मृतक के पिता ने बताया कि कंचन देवी की शादी 2010 में श्रवण यादव के साथ किया था. वह शुरू से ही शराब पीने का आदी था. मेरी बेटी उसे मना करती थी लेकिन उसी विवाद में ये मारपीट करता था. दामाद शराबी होने की वजह से खुद बेटी का खर्च उठाना पड़ता था. घर में सारा सामान भी भिजवाते थे. ये कहकर पिता फूट-फूटकर रोने लगा. पिता की शिकायत पर सिमराहा थाना की पुलिस ने पति समेत घर के सदस्यों पर हत्या का आरोपी बनाया है.