अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर जब्त (container full of cattle seized in Araria) किया है. नगर थाना की पुलिस ने एनएच 327 ई पर जीरो माइल के निकट मवेशी से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जब्त कंटेनर में 24 मवेशी पाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जब्त भैंस की कीमत 12 लाख से अधिक आंकी जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 28 पशु कंटेनर से बरामद, चालक गिरफ्तार
मवेशी लदा कंटेनर जब्त: हिरासत में लिए गए चालक ने खुलासा किया है कि कंटेनर उत्तर प्रदेश में लोड किया गया था. इसको किशनगंज जिले के करीब पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा तक जाना था. हिरासत में लिए गए चालक ने मवेशी तस्कर के नाम का भी खुलासा पुलिस के समक्ष किया है. बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर भारत और बिहार से होने वाली पशुओं को पांजीपाड़ा में डंप किया जाता है. फिर उसे धीरे-धीरे आसपास के स्लॉटर हाउस भेज दिया जाता है. इसके लिए पशु तस्करों का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार: नगर थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि गिरफ्तार चालक का नाम हामिद, पिता सबदर अली साकिन नियामतपुर जिला मुरादाबाद, यूपी का रहने वाला है. दूसरा मुनाजिर अली पिता खुशदिल अली नियामतपुर मुरादाबाद और तीसरा रईश पिता आदीश साकिन गैंगरू उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. तीनों के विरुद्ध थाना में कांड दर्ज कर ली गई है. बता दें कि अररिया और किशनगंज जिले से होकर भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी कर बांग्लादेश लेजाने का मामला भी कई बार उजागर हुआ है.