अररिया: सरकार एक तरफ जनसुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. दूसरी तरफ आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. जिले के सदर अस्पताल से आए दिन अनियमितता की खबर आती रहती हैं. ताजा मामले में कुत्ता के काटने के बाद दी जाने वाली इंजेक्शन को लेकर बवाल उठा है.
'खरीद कर लगवा लीजिए इंजेक्शन'
जिले में यदि किसी को कुत्ता काट ले तो इसके बाद मरीज को लगने वाली जरूरी इंजेक्शन किसी सरकारी अस्पातल में नहीं उपलब्ध नहीं है. यहां तक की जिले के सदर अस्पताल में भी नहीं. कुत्ता काटने के बाद अगर कोई मरीज यहां पहुंचता है तो उसे इंजेक्शन खरीदकर लगवा लेने की सलाह देकर भेज दिया जाता है. लोगों का कहना है कि गरीब आदमी इतना पैसा कहां से लाएगा.
'पटना में भी नहीं है इंजेक्शन'
मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल इंजेक्शन खत्म हो गई है. इसके बारे में ऊपर सूचना दे दी गई है. पटना में भी इंजेक्शन नहीं है. इंजेक्शन उपलब्ध होते ही लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी.