अररिया: जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश प्रसाद मंडल की देख-रेख में विकास मित्रों ने कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला.
मतदान करने के लिए प्रेरित
अनुसूचित जाति और महादलित टोला में कैंडल मार्च और मशाल जुलूस का कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. फारबिसगंज प्रखंड के पंचायत हरिपुर, प्रखंड भरगामा के पंचायत सिरसा हनुमान नगर, प्रखंड सीकटी के पंचायत ड़ेढुआ प्रखंड पलासी के पंचायत डेहटी उत्तर में लोगों को जागरूक किया गया.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
इसके अलावे जोकीहाट प्रखंड के पंचायत सिसौना और मुरारीपुर महादलित टोला प्रखंड फारबिसगंज के पंचायत बोकडा, सिकटी प्रखंड के परड़िया पंचायत, नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर में विकास मित्रों ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के जरिये लोगों से अपील की कि सात नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.