अररिया: जिले के 6 विधानसभा में तृतीय चरण में सात नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
मुख्य द्वार से कैंडल मार्च
इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के नेतृत्व में समाहरणालय मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक होते हुए काली मन्दिर चौक तक पहुंच कर सम्पन्न हुआ. इसमें सभी जिला स्तर के अधिकारी, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक शामिल रहीं.