अररिया: बिहार के अररिया में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यवसाई ने (Theft in businessman house in Araria) चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ताजा मामला अररिया के वार्ड 17 में व्यवसाई आयुष जलान के घर का है. व्यवसाई के घर चोरों ने चोरी किया था. जिसका सीसीटीवी में फुटेज भी मिला,लेकिन पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. पीड़ित व्यवसाई ने लगातार सीसीटीवी का अवलोकन कर चोर को दोबारा चोरी करते पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें : अररिया में HDFC बैंक कर्मी से हथियार का भय दिखाकर लूट, कैश समेत मोबाइल लूटे
दोबारा चोरी करने आया था चोर : बिहार में पछुआ हवा चलने से इलाके में ठंड बढ़ गई है. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर इनदिनों चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वार्ड 17 में आयुष जलान के घर चोर ने पहले भी घटना को अंजाम दिया था. चोर ने फिर उसी घर को निशाना बनाया लेकिन इस बार व्यवसायी ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये दबोच लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को अपने साथ लगे गई.
"इससे पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गुरुवार की रात भी चोर चोरी करने आया था. सीसीटीवी के माध्यम से चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह चोर अररिया शहर के वार्ड नंबर 17 का ही नहर के करीब का रहने वाला है." -आयुष जलान, पीड़ित व्यवसायी
व्यवसायी के वार्ड में है चोर का घर : शातिर चोर व्यवसायी के वार्ड स्थित नहर के करीब का रहने वाला है. वह इससे पहले भी चोर की घटना को अंजाम दिया था. व्यवसायी ने चोरी के घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया था लेकिन पुलिस नहीं पकड़ पायी थी. चोर आसपास के कई और भी घरों के निशाना बनाया था.