अररियाः सिमराहा थाना क्षेत्र के झिड़वा गांव निवासी स्मैक कारोबार (Smack Business) का वारंटी अभियुक्त मो. गुड्डू को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. बदमाशों लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ पुलिस की टीम पर टूट पड़े और स्मैक तस्कर को छुड़ा ले गए. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इसे भी पढ़ेंः पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली
गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्मैक कारोबार में फरार चल रहे अपराधी मो. गुड्डू अपने गांव झिड़वा आया हुआ है. उसके बाद पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने दल-बल के साथ पहुंची और घर के दरवाजे से गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन गुड्डू को बचाने के लिए दर्जनों महिला-पुरुषों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले में सिमराहा दारोगा गोपालजी सिंह, गोरेलाल, शिव वचन दास, गोपाल कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो घायल
स्मैक कारोबार का वारंटी है गुड्डू
बता दें कि झिड़वा गांव निवासी मो. गुड्डू रानीगंज थाना के स्मैक कारोबार का वारंटी अभियुक्त है. रानीगंज और सिमराहा की पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. हालांकि पुलिस के हत्थे चढ़कर भी असामाजिक तत्वों की मदद से वह भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए अहमद रजा नाम के एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया के पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा.