अररियाः बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर पंचगछिया चौक के समीप सोमवार को स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. नरपतगंज थाने के समीप पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़ ली.
इसे भी पढ़ेंः Araria Road Accident: सामान खरीदकर जा रहे मासूम को पिकअप ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
"पचगछिया चौक के समीप हाईवे पर हादसे की सूचना मिली. स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. लोगों से मिली जानकारी के आधार पर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- कुमार विकास, नरपतगंज थानाध्यक्ष
कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान 45 वर्षीय पोसदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी सिद्धयानंद यादव के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धयानंद अपने घर पोसदाहा से नरपतगंज बाजार जा रहा था. जैसे ही वह फोरलेन हाईवे पर पहुंचा कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साइकिल सवार को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन नरपतगंज थाना पहुंचे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ऐसे पकड़ाया स्कॉर्पियो: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद स्कार्पियो का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. लेकिन, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी के नंबर को नोट कर लिया. उजले रंग की स्कार्पियो पर रोहतास जिले के जिप सदस्य क्षेत्र संख्या 05 का बोर्ड लगा हुआ था. लोगों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. परिजनों का कहना था कि सिद्धयानंद घर से समान की खरीदारी के लिए नरपतगंज बाजार जा रहा था.