अररिया: जिला मुख्यालय स्थित गोढ़ी चौक के पास हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. छापामारी में पुलिस ने उसके साथी रिंकू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. इनके खिलाफ अररिया थाने में भी कांड दर्ज है.
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरोंं ने 30 अप्रैल को निरंजन कुमार के थर्माकोल फैक्ट्री से काफी समान चुराया था. इसमें 3 प्लास्टिक कुर्सी, रिंच टूल बॉक्स, एक माइक्रोटेक इंभेटर, 12 वोल्ट बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, सीसीटीवी डीवीआर, सीपीयू, कीबोर्ड, कटर मशीन और बिजली बोर्ड शामिल है. पुलिस ने चोरी का सामान कुंदन कुमार चौधरी उर्फ राजा चौधरी के घर गोढ़ी चौक वार्ड नंबर नौ से बरामद किया है.
पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
नगर थाना में मीडिया को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधी पर 2012 के एक कांड में पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है. पुष्कर कुमार के मुताबिक पुलिस की तत्परता के कारण दोनों अपराधियों को चोरी के सामान के साथ जल्द ही गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल हुई है. वहीं, इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस गिरफ्तारी में एसएचओ संजीव कुमार सिंह के साथ टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे.