अररिया: जिले में विगत 7 महीने से लंबित और नियमित वेतन नहीं मिलने के कारण शनिवार को जिले के सैकड़ों एएनएम कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द भी वेतन भुगतान नहीं हुआ तो वे लोग कार्य का बहिष्कार करेंगे.
कोरोना काल में एएनएम कर्मीयों ने बखूबी निभाई अपनी जिम्मेदारी
बता दें कि एएनएम कर्मीयों ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण रूप से निभाई है, साथ ही इन लोगों के द्वारा जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक अपनी ड्यूटी निभाई है, लेकिन पिछले 7 महीने से इनका वेतन भुगतान नहीं होने से इन एएनएम कर्मियों के सामने भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है.
एएनएम कर्मियों की नहीं सुन रही सरकार
वहीं, प्रदर्शन के दौरान एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि ज्यादातर एएनएम दूसरे जिले से आकर यहां नौकरी कर रही हैं और अब जिनके सामने मकान का किराया, किराना का भुगतान चुकाना भी मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए बार-बार हम लोगों ने आवेदन भी किया है कि हमारे वेतन का भुगतान किया जाए, लेकिन सरकार कि ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम अभी तक नही उठाया गया है.
कार्य का बहिष्कार करने की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि वेतन का भुगतान नहीं होने से अब हम लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी को लेकर आज हम लोगों ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया है उन्होंने कहा कि हम सरकार से निवेदन करते है कि जल्द से जल्द हमारे वेतन का भुगतान करें, अन्यथा हम लोग कार्य का बहिष्कार करेंगे.