अररिया (फारबिसगंज): प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई जनता मेडिकल के मालिक पवन केडिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके विरोध में मंगलवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट व चेंबर ऑफ कॉमर्स की घोषणा के बाद शहर के दवा कारोबारियों ने बंद कर विरोध जताया.
24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग
हत्या के विरोध में शहर के कई संगठनों द्वारा भी बाजार बंद कर प्रशासन के खिलाफ टायर जलाकर नारेबाजी की गई. जहां श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल से शहर भ्रमण कर खुले हुए दुकानों को बंद कराया गया. वहीं शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर टायर जलाकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की.
सूचना मिलते ही पहुंचे डीएसपी
सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार उक्त जगह प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने जलते टायर को बुझाने की कोशिश की. जिस पर प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी सहित अन्य पुलिस वालों को उक्त जगह से हटाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर घटना की खबर मिलते ही सांसद प्रदीप सिंह फारबिसगंज पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दिया.
'जिले में लगातार घटनाएं बढ़ रही है. हम लोगों की नजर इस पर है. इस मामले को लेकर डीजीपी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों से बात हुई है. अपराधी कैसे पकड़े जाएंगे इसको लेकर प्रशासन और सरकार स्तर से भी बात की जा रही है. प्रशासन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इस तरह की घटना बहुत दिनों के बाद घटित हुई है. अपराधी कहीं भी हो, कैसा भी हो, वह नहीं बचेगा ओर प्रशासन से भी कहता हूं जितनी जल्दी हो अपराधी को गिरफ्तार करें.. - प्रदीप सिंह, सांसद
'बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है. नीतीश जी के तीसरे फेज में निश्चित रुप से जंगलराज शुरू हो गया है. प्रशासन बेलगाम हो गई है. हत्या और लूट की हर दिन वारदात देखने को मिल रहें हैं. जिस तरह से अपराध में बढ़ोतरी हो रही है, इसको देखते हुए प्रशासण को सजग रहने की जरुरत है'. जाकिर अनबर, पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता
सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई
देर रात तक अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी गौतम कुमार और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु द्वारा शहर के छुआ पट्टी रोड, पुराना सेंट्रल बैंक रोड, स्टेट बैंक गली, झाबक गली, रेलवे ढाला रोड के प्रतिष्ठानों में अनेकों जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. वहीं मंगलवार की सुबह भी प्रभारी एसपी अररिया, क्राइम ब्रांच पूर्णियां जोन के इंस्पेक्टर वैदिक पाठक डीएसपी प्रमोद कुमार राय और साइबर सेल के एक्सपर्ट प्रशान्त कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल घटना स्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की.