अररिया: लॉकडाउन लगने के बाद से जहां संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है. ये आंकड़ा जिला स्वास्थ्य समिति के पोर्टल पर उपलब्ध किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में इस समय कुल 1114 पॉजिटिव लोग हैं. जिनमें 1049 पॉजेटिव होम आइसोलेशन में हैं.
इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
बुधवार को 88 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
बुधवार को जिले में कुल 88 लोग पॉजिटव पाए गए हैं. पिछले दिनों के अनुसार संक्रमितों की संख्या में कमी नजर आई है. वहीं जारी आंकड़ों में जान गंवाने वालों में कुल 63 लोग शामिल हैं. इन आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग खुद सकते में है. जिस तरह से जिले के विभिन क्षेत्रों से जांच नहीं किये जाने की खबर सामने आ रही है.
कई इलाकों में नहीं हो रही जांच
अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना जांच नहीं होने की खबर के बाद कहा जा रहा है कि इसी वजह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. अचानक पॉजिटिव रिपोर्ट में कमी होना स्वास्थ्य विभाग की कमी को दरसाता है. जिस तरह की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर मौत के आंकड़ों को 63 बताया है. इससे साफ लगता है कि मरने वालों में और इजाफा हो सकता है. इसलिए अभी लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में भी किसानों को बरगलाने में लगा विपक्ष: BJP