अररिया (फारबिसगंज): बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 62 हजार दो सौ रुपये के जाली नोटों के साथ अंतरजिला नोट तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कामयाबी सुभाष चौक स्थित बस स्टैंड पर छापेमारी कर हासिल की है.
रोचक: IPL14: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टी20 क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज शुक्रवार से
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो सौ, एक सौ और पचास रुपये के तकरीबन 62200 रुपये के सात बंडल भारतीय जाली नोट बरामद किए हैं. पूछताछ में ये बात सामने आई कि गिरोह का सरगना भी फारबिसगंज आ चुका है. वहीं, कल भी गिरोह के सदस्य को नलकी नोटों की डिलीवरी देनी थी.
दबोचे गए दोनों लोग पूर्णिया के रहने वाले हैं. एक का नाम संतोष मंडल, पिता जीतन मंडल कसमरा धमदाहा और दूसरा सोनू पीके राज, पिता लालाजी शत्रुघ्न वरनेश्वर बड़हरा निवासी है.
ये भी पढ़ें: बड़ा सवाल: जब भी होती है बड़ी घटनाएं, CM नीतीश क्यों बना लेते हैं दूरी?
फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गुप्त सूचना मिली थी कि आज यहां इस कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा स्थानीय एजेंट को नोटों की डिलीवरी देनी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.