दोहा: भारतीय महिला टीम कतर में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 4 गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के हीट-1 में छठे स्थान पर रही.
भारत की जिसना मैथ्यू, एम पूवम्मा राजू, वीके विस्मय और वेंकेटेसन सुभा की टीम सीजन की सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग तीन मिनट 29.42 सेकेंड के समय के साथ छठे नंबर पर रही. टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.
हालांकि भारतीय टीम का ये सीजन का अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इससे पहले उसने मई में जापान के योकाहामा में हुई वर्ल्ड रिले में 3:31.93 का समय निकाला था.
इसके साथ ही भारत की पुरुष रिले टीम को भी निराशा हाथ लगी. भारतीय पुरुष टीम शनिवार रात विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाई. अमोज जेकब, मोहम्मद अनस, जीवन केएस और निर्मल नोहा टोम की टीम ने हीट-2 में हिस्सा लिया और सातवें पायदान पर रही. भारतीय टीम ने तीन मिनट और 03.09 सेकेंड में रेस पूरी की.
इस हीट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था.
फाइनल में जगह न बना पाने के साथ-साथ भारतीय टीम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.