नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने कर्नाटक के श्री मूकंबिका मंदिर में पूजा अर्चना की. उनकी पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. श्री मूकांबिका मंदिर कर्नाटक राज्य के उडुप्पी जिले के कोल्लूर में स्थित है. देवी मूकांबिका के साथ केरल के लोगों का प्राचीन काल से अटूट संबंध रहा है. बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की कामना की और आशीर्वाद लिया.
-
KL Rahul visited at Sri Mookambika Temple for blessings ahead of the Test series against England. pic.twitter.com/ktgark3C53
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">KL Rahul visited at Sri Mookambika Temple for blessings ahead of the Test series against England. pic.twitter.com/ktgark3C53
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024KL Rahul visited at Sri Mookambika Temple for blessings ahead of the Test series against England. pic.twitter.com/ktgark3C53
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 17, 2024
बता दें कि केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं उनको आराम दिया गया है. हालांकि, के एल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. राहुल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे और, उन्होने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के मुश्किल वक्त में 107 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है.
केएल राहुल के अब तक के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 49 टेस्ट मैचों की 84 पारियों में 2755 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 8 शतक और 13 अर्धशतक है. टेस्ट में उनका औसत 33.59 और स्ट्राइक रेट 51.88 का है. वहीं केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो 75 वनडे मैचों की 70 पारियों में 2820 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 7 शतक और 18 अर्धशतक हैं. वनडे में उनका 5035 का बेहतरीन औसत और स्ट्राइक रेट 87.82 का है.
केएल राहुल के नाम टी20 क्रिकेट में 2265 रन हैं जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक हैं. टी20 में उनका उच्च स्कोर नाबाद 110 रन है. उनका टी20 में औसत 37.75 और स्ट्राइक रेट 139.12 का है.