हैदराबाद: आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को नीलामी की जाएगी. इसमें रिलीज किए गए खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे. आईए हम आपको बताते है रिलीज करने के बाद सभी टीमों की जेब में कितने पैसे है
मुंबई इंडियस
सबसे पहले बात करते है आईपीएल की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियस के बारे में मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 18 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. जबकि उसने 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. अब उसके पास बकाया राशि 13.05 करोड़ है
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें सैम बिलिंग्स, डेविड विली, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, मोहित शर्मा, स्कॉट कुग्गेलेइजन शामिल हैं. चेन्नई के पास अब बकाया राशि 14.60 है.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अगले सीजन की नीलामी से पहले मार्टिन गप्टिल, दीपक हूड्डा, रिकी भुई और यूसुफ पठान को रिलीज कर दिया है. वहीं, उन्होंने 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. हैदराबाद केपास जेब में 17 करोड़ रुपये है.
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अगले महीने होने वाली आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले अपनी टीम के 11 खिलाड़ियों को रिटेन और 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस टीम की कमान आईपीएल 2020 में स्टीव स्मिथ संभालने वाले हैं. टीम को नया हेड कोच भी मिला है, वो हैं एंड्रियू मेक्डॉनल्ड. राजस्थान के पास बकाया राशि 28.9 करोड़ है.
कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 13 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 11 को रिलीज कर दिया है. इनमें बड़े नाम हैं क्रिस लिन, कार्लोस ब्रेथवेट, रॉबिन उथप्पा और पियूष चावला. केकेआर 35.65 करोड़ की राशि लेकर इस साल के नीलामी में उतरेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन अंकतालिका में आखिरी स्थान प्राप्त किया था. अब इस बार आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि टीम जोरदार वापसी करेगी. इस बार फ्रेंचाइजी ने आईपीएल-13 के लिए 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. 19 दिसंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पास 25 करोड़ रुपयों का बजट होगा.
दिल्ली कैपिट्लस
दिल्ली कैपिटल्स ने हनुमा विहारी, क्रिस मौरिस, कोलिन इंग्राम, कोलिन मुनरो, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह और बंडारू अयप्पा को रिलीज कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 27.85 करोड़ बकाया राशि है.
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 8 आईपीएल सत्र के बाद, जबकि उनके साथ इंग्लैंड के सैम कुरेन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई समेत सात खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. पंजाब के पास सबसे ज्यादा 42.7 करोड़ बकाया राशि है.