कोच्चि : तेज गेंदबाज एस श्रीसंत अब अपनी वापसी की पूरी तैयारी में हैं. एक समय पर जिनकी गेंद से बल्लेबाज कांपते थे वो गेंदबाज अब नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखा. आपको बता दें कि श्रीसंत ने केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी को अपनी रफ्तार भरी गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. उनके फैंस इससे बेहद खुश हैं.
श्रीसंत ने इनस्विंगर डाल कर सचिन को आउट किया था. श्रीसंत की विकेट लेने की क्षमता से कोई अंजान नहीं है. आपको बता दें कि साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के चलते बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. उसके बाद हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन पर से बैन कम कर दिया था अब वे अगले साल से क्रिकेट खेल सकते हैं.
-
Good to see @sreesanth36 back in practice, he cleans up current Kerala player, Sachin Baby. pic.twitter.com/HYfekHvGrZ
— Johns (@CricCrazyJohns) October 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Good to see @sreesanth36 back in practice, he cleans up current Kerala player, Sachin Baby. pic.twitter.com/HYfekHvGrZ
— Johns (@CricCrazyJohns) October 23, 2019Good to see @sreesanth36 back in practice, he cleans up current Kerala player, Sachin Baby. pic.twitter.com/HYfekHvGrZ
— Johns (@CricCrazyJohns) October 23, 2019
यह भी पढ़ें- Aus vs SL : टीम कंगारू के लिए बुरी खबर, ये खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर
साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जॉन्सबर्ग में प्रोटीज के खिलाफ आठ विकेट लिए थे और उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. उन्होंने देश के लिए अब तक 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले थे और कुल 169 विकेट लिए थे. उन्होंने आखिरी बार साल 2011 में भारत के लिए खेला था.