चेन्नई : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नेशनल सेलेक्टर वीबी चंद्रशेखर ने गुरुवार को चेन्नई में दम तोड़ दिया. पहले खबर आ रही थी कि उनका निधन कार्डिक अरेस्ट के चलते हुआ लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने खुदकुशी कर ली है.
तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 58वें जन्मदिन के छह दिन पहले ही दम तोड़ दिया है. आपको बता दें कि वीबी चंद्रशेखर ने साल 1988 से 1990 के बीच 7 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला खूब चलता था.
-
BCCI regrets to inform that former India opener VB Chandrasekhar is no more. Our heartfelt condolences to his family, friends and his fans.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BCCI regrets to inform that former India opener VB Chandrasekhar is no more. Our heartfelt condolences to his family, friends and his fans.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2019BCCI regrets to inform that former India opener VB Chandrasekhar is no more. Our heartfelt condolences to his family, friends and his fans.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2019