मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के टाइटल स्पॉन्सर के अधिकारों का एलान किया है. बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए फैंटसी क्रिकेट लीग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर चुना है.
पहले से ही बीसीसीआई के साथ जुड़े ड्रीम 11 के साथ टाटा संस रेस में आगे थी. ड्रीम 11 और टाटा समूह के अलावा, अन्य बोली लगाने वाले दो शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म भी थे - बाइजूस और अनएकेडमी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में ये बोली जीती है.
-
🚨 BCCI invites Expressions of Interest (“IEOI”) for IPL Title Sponsorship Rights for 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here 👉 https://t.co/9vQi3g7X9S pic.twitter.com/VSogDK38C2
">🚨 BCCI invites Expressions of Interest (“IEOI”) for IPL Title Sponsorship Rights for 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 10, 2020
More details here 👉 https://t.co/9vQi3g7X9S pic.twitter.com/VSogDK38C2🚨 BCCI invites Expressions of Interest (“IEOI”) for IPL Title Sponsorship Rights for 2020.
— IndianPremierLeague (@IPL) August 10, 2020
More details here 👉 https://t.co/9vQi3g7X9S pic.twitter.com/VSogDK38C2
गौरतलब है कि ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के दम पर आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार जीता है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा था कि केवल पैसा ही बोली के लिए मानदंड नहीं होगा, जबकि लगता है कि ये ही था. अगली सबसे अच्छी बोलियाँ इस प्रकार थीं- अनअकैडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बाइजूस (125 करोड़).
ड्रीम 11 एक फैंटसी क्रिकेट लीग प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना साल 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ ने की थी. ड्रीम 11 अपने यूजर्स को फैंटसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. अप्रैल 2019 में, ड्रीम 11 'यूनिकॉर्न क्लब' में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन थी. और अब ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शीर्षक प्रायोजक बना है.
आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होना है.
बीसीसीआई ने 10 अगस्त को टाइटल स्पांसरशिप के लिए टेंडर मांगे थे. चाइनीज मोबाइल कम्पनी वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पांसरशिप की जगह खाली हुई थी.
वीवो को चीन के साथ खराब कूटनीतिज्ञ रिश्तों के कारण बीसीसीआई से अलग होना पड़ा था.