हैदराबाद : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दशक की बेस्ट वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा सम्मान दिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी की गई इस टीम में धोनी को कप्तान चुना गया है.
धोनी के अलावा इस वनडे टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जगह बनाई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को दशक की वनडे टीम का कप्तान बनाने की वजह भी बताई.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, 'दशक के अंत में एमएस धोनी का बल्ले से प्रदर्शन भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन वो भारतीय टीम के स्वर्णिम समय में गजब के खिलाड़ी थे. धोनी ने साल 2011 में घरेलू जमीन पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया और वो भारत के कमाल के मैच फिनिसर भी बने.'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा, 'धोनी का औसत भी 50 से ज्यादा है और वो 49 पारियों में नाबाद भी रहे हैं, इनमें से 28 मौकों पर वो लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद रहे और इस दशक में उनके नाबाद रहते टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच ही हारी है. साथ ही बतौर विकेटकीपर धोनी के प्रदर्शन ने टीम और गेंदबाजों को कभी निराश नहीं किया.'ये भी पढ़े- BBL 2019 : मैच के दौरान धुएं के कारण बिगड़ी सिडल की तबीयत, सांस लेने में हुई परेशानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की वनडे टीम में धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी जगह मिली है. रोहित और हाशिम अमला को ओपनर चुना गया है, वहीं विराट को नंबर 3 के लिए चुना गया है.
एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर को भी जगह दी गई है. गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं. वहीं राशिद खान को इस टीम में स्पिनर के तौर पर चुना गया है.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की वनडे टीम :रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और राशिद खान