मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 8 जुलाई को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. 9 जुलाई को उनके बेटों, जावेद जाफरी और नावेद जाफरी और जावेद के बेटे व नवोदित अभिनेता मीजान ने मुंबई में उनको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया. जॉनी लीवर और अभिनेता राजू श्रेष्ठ (मास्टर राजू) भी जगदीप को आखिरी विदाई देने पहुंचे.
कोविड -19 महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियमों के कारण सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और मित्र ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
जगदीप के निधन से बॉलीवुड हस्तियों और प्रशंसकों में शोक की लहर है. अजय देवगन, अनिल कपूर और जॉनी लीवर समेत कई सेलिब्रिटी ने बुधवार रात को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त की.
सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप का जन्म 1939 में हुआ था और उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर बी. आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना से हिंदी फिल्मों में काम करने की शुरुआत की थी.
इसके बाद बतौर बाल कलाकार उन्होंने अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर-पार, लैला मजनू, दो बीघा जमीन और एक पंछी एक डाल के जैसी फिल्मों में भी काम किया.
बाद में जगदीप ने भाभी, बरखा, बिंदिया जैसी फिल्मों में बतौर लीड हीरो काम किया, हालांकि उनकी पहचान एक कॉमेडियन के तौर पर बनी. 1975 में सुपरहिट फिल्म 'शोले' में निभाया सूरमा भोपाली का किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है.