मुंबईः मुकेश खन्ना को आड़े हाथ लेने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने अक्षय कुमार के कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम-केयर्स फंड में दिए 25 करोड़ के योगदान पर तंज कसा है.
लीडिंग पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू में, वेटरन अभिनेता ने बताया कि दान के बारे में अनाउंस करना वाहियात था. उन्होंने कहा, 'यह सुनना कि कोई 25 करोड़ का दान दे रहा है, अपमानजनक और हतोत्साहित करने वाला लगता है. अगर ऐसा है तो, आप किसी को उनके द्वारा दिए गए दान से किसी संकट के प्रति उसकी चिंता को मापते लगते हैं.'
अभिनेता ने यह भी कहा दुनिया में कहीं भी सेलेब्स दान की गई रकम के बारे में दिखावा नहीं करते. उन्हें डर है कि शोबिज कहीं शो-ऑफ बिज न बन जाए.
'काला पत्थर' अभिनेता ने आगे कहा, 'जब मैंने सुना कि किसी ने 25 करोड़ दिए हैं तो सोचा कि जो रकम मैं दूंगा उसका कोई इस्तेमाल होगा. स्टॉप इट! हर कोई अपना बेस्ट कर रहा है. इसे 'तेरे से मेरा बड़ा' 'स्कूल-बॉयज' का कॉम्पिटिशन मत बनाओ.'
वेटरन अभिनेता ने फिर लॉकडाउन के लिए पीएम की सराहना की. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा को शिकायत है कि यह फैसला देर से लिया गया. अभिनेता ने दुनिया में महामारी फैल जाने के दौरान ट्रंप के भारत आने पर भी सवाल उठाया.
पढ़ें- कार्तिक आर्यन की बहन को है उन पर गर्व, यह है वजह
फिलहाल, अभिनेता अपने परिवार समेत क्वारंटाइन का आनंद ले रहे हैं.