ETV Bharat / sitara

ऋतिक संग अपने रिश्ते पर ट्वीट कर ट्रोल हुईं कंगना रनौत - Hrithik roshan

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर बीते दिन एक ट्वीट किया, जो कि ऋतिक के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. जिसके बाद कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.

Kangana Ranaut trolled after tweeting about past relationship with Hrithik
ऋतिक संग अपने रिश्ते पर ट्वीट कर ट्रोल हुईं कंगना रनौत
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:27 PM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन के साथ अपने पुराने रिश्ते पर गुरुवार को ट्वीट करने के चलते कंगना रनौत को अभिनेता के प्रशंसकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

नतीजा यह रहा कि ऋतिक दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे. बीते दिन यानि गुरुवार को कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया था.

कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, "सुशांत और सारा के अफेयर की खबरें मीडिया में चारों ओर थीं. आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउसाइडर्स को सपने दिखाकर फिर उन्हें पब्लिकली छोड़ क्यों देते हैं? इसके बाद तो जाहिर ही है कि सुशांत एक गिद्ध के झांसे में आ गए थे."

यूजर्स को उनके ट्वीट से यह पता चल गया कि 'फैंसी नेपोटिज्म किड' से यहां उनका तात्पर्य सारा अली खान से है जबकि 'गिद्ध' कहकर वह रिया चक्रवर्ती की ओर इशारा कर रही हैं, जो सुशांत की गर्लफ्रेंड रही हैं.

  • News of SSR and Sara affair was all over the media, apparently they were even sharing a room during their outdoor, why these fancy Nepotism kids show dreams to vulnerable outsiders and then publicly dump them?No wonder he fell for a vulture post that. https://t.co/A4er01wZ6p

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैं 'केदारनाथ' के प्रमोशन के समय से कहता रहा हूं कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं, लेकिन किसी ने मुझ पर यकीन नहीं किया. जब सारा ने अचानक से उनका साथ छोड़ा तो सुशांत ने उन्हें अनफॉलो कर अपना इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया. इस वाक्य से वह काफी प्रभावित हुए थे."

अब इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, "मुझे लगता है कि सारा भी उनसे प्यार करती होंगी क्योंकि वह इतने बेवकूफ नहीं थे कि ऐसी किसी लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे जिसका उनके प्रति लगाव वास्तविक न हो. एक वक्त पर ऋतिक के साथ भी मेरा ऐसा ही रिश्ता रहा है, मुझे इसे लेकर कोई शंका नहीं है, लेकिन वह चीजें अचानक से कैसे बदल गईं, यह आज भी मेरे लिए एक रहस्य है."

हालांकि कंगना की यह बात ऋतिक के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि ऋतिक के साथ की उनकी तस्वीरें फोटोशॉप्ड है जिसके चलते बखेड़ा खड़ा हुआ था.

एक यूजर ने ऐसी ही एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने दिमाग में ऋतिक के साथ खुद को फोटोशॉप करना बंद करो जैसा कि अपने झूठ को साबित करने के लिए तुमने इस तस्वीर के साथ किया है. ऋतिक तेरा नाम भी नहीं लेता और ऋतिक का नाम लिए बिना तेरा खाना हजम नहीं होता."

पढ़ें : दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

किसी ने लिखा, "अच्छा, सही में! अपने ख्वाबों की दुनिया से बाहर आओ..कम से कम एक बार तो किसी एक्टर खासकर ऋतिक का नाम लिए बगैर अपनी बात साबित करो..हद है."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : ऋतिक रोशन के साथ अपने पुराने रिश्ते पर गुरुवार को ट्वीट करने के चलते कंगना रनौत को अभिनेता के प्रशंसकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

नतीजा यह रहा कि ऋतिक दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे. बीते दिन यानि गुरुवार को कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर ट्वीट किया था.

कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, "सुशांत और सारा के अफेयर की खबरें मीडिया में चारों ओर थीं. आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउसाइडर्स को सपने दिखाकर फिर उन्हें पब्लिकली छोड़ क्यों देते हैं? इसके बाद तो जाहिर ही है कि सुशांत एक गिद्ध के झांसे में आ गए थे."

यूजर्स को उनके ट्वीट से यह पता चल गया कि 'फैंसी नेपोटिज्म किड' से यहां उनका तात्पर्य सारा अली खान से है जबकि 'गिद्ध' कहकर वह रिया चक्रवर्ती की ओर इशारा कर रही हैं, जो सुशांत की गर्लफ्रेंड रही हैं.

  • News of SSR and Sara affair was all over the media, apparently they were even sharing a room during their outdoor, why these fancy Nepotism kids show dreams to vulnerable outsiders and then publicly dump them?No wonder he fell for a vulture post that. https://t.co/A4er01wZ6p

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैं 'केदारनाथ' के प्रमोशन के समय से कहता रहा हूं कि ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं, लेकिन किसी ने मुझ पर यकीन नहीं किया. जब सारा ने अचानक से उनका साथ छोड़ा तो सुशांत ने उन्हें अनफॉलो कर अपना इंस्टाग्राम भी डिलीट कर दिया. इस वाक्य से वह काफी प्रभावित हुए थे."

अब इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, "मुझे लगता है कि सारा भी उनसे प्यार करती होंगी क्योंकि वह इतने बेवकूफ नहीं थे कि ऐसी किसी लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे जिसका उनके प्रति लगाव वास्तविक न हो. एक वक्त पर ऋतिक के साथ भी मेरा ऐसा ही रिश्ता रहा है, मुझे इसे लेकर कोई शंका नहीं है, लेकिन वह चीजें अचानक से कैसे बदल गईं, यह आज भी मेरे लिए एक रहस्य है."

हालांकि कंगना की यह बात ऋतिक के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. कुछ ने तो यह तक कह दिया कि ऋतिक के साथ की उनकी तस्वीरें फोटोशॉप्ड है जिसके चलते बखेड़ा खड़ा हुआ था.

एक यूजर ने ऐसी ही एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, "अपने दिमाग में ऋतिक के साथ खुद को फोटोशॉप करना बंद करो जैसा कि अपने झूठ को साबित करने के लिए तुमने इस तस्वीर के साथ किया है. ऋतिक तेरा नाम भी नहीं लेता और ऋतिक का नाम लिए बिना तेरा खाना हजम नहीं होता."

पढ़ें : दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

किसी ने लिखा, "अच्छा, सही में! अपने ख्वाबों की दुनिया से बाहर आओ..कम से कम एक बार तो किसी एक्टर खासकर ऋतिक का नाम लिए बगैर अपनी बात साबित करो..हद है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.