नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने जानकारी दी कि ईवी-निर्माता को भारत में अपनी कार लॉन्च करने के लिए 'कई चुनौतियों' का सामना करना पड़ रहा है. मस्क ने ट्वीट किया, अभी भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा हूं. मस्क ने यह बात ट्विटर पर पूछे गए एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कही.
टेस्ला इस साल भारत में आयातित कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन मस्क का कहना है कि भारत में कर (tax) दुनिया के किसी भी देश की चुलना में सबसे ज्यादा है.
टेस्ला मॉडल 3 की कीमत 39,990 डॉलर तय की गई है, जो अमेरिका में किफायती मॉडल के रूप में देखी जा रही है. भारतीय में इसकी कीमत करीब 30 लाख होनी चाहिए, लेकिन आयात शुल्क के साथ, यह लगभग 60 लाख रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी.
वर्तमान में, भारत 40,000 डॉलर (30 लाख रुपये) से अधिक कीमत की आयातित कारों पर बीमा और शिपिंग खर्च सहित 100 प्रतिशत टैक्स लगाता है, और 40,000 डॉलर से कम की कारों पर 60 प्रतिशत आयात कर (import tax) लगता है.
पढ़ें :- ऑटोपायलट पर चलती कार की फ्रंट सीट पर महिला की डिलिवरी, बच्ची का नाम 'टेस्ला बेबी'
सरकार टेस्ला को अन्य रियायतों की पेशकश के साथ-साथ आयात शुल्क कम करने पर विचार कर सकती है, लेकिन इसके लिए ईवी प्रमुख मस्क को देश में एक विनिर्माण सुविधा स्थापित (setting up a manufacturing facility) करने में निवेश करना होगा.
हालांकि इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी कि भारत में टेस्ला कार की कीमत करीब 35 लाख रुपये होगी.