सुपौल: जिले में एक पति ने साली के प्यार के चक्कर में अपनी ही पत्नी को रसगुल्ले में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के बभनगामा गांव का है, जहां मो. सैयद ने अपनी की हत्या जहर खिलाकर कर दी. इस हत्याकांड के बारे में बताया गया कि पत्नी को पता चल गया था कि सैयद का उसकी बहन के साथ अवैध संबंध है, जिसके बाद वो उसका विरोध कर रही थी. लिहाजा, सैयद ने उसे जहर दे दिया.
हत्या के लिए बनाया गया प्लान
पत्नी अनिशा खातून की हत्या के लिए सैयद ने अपनी साली के साथ मिलकर प्लानिंग की. इसके लिए दोनों ने रसगुल्ले में जहर मिलाकर उसे खिला दिया. जहर का डोज इतना ज्यादा था कि अनिशा ने तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा दी.
पति ने कबूल किया जुर्म
हत्यारे पति मो. सैयद ने अपनी पत्नी अनिशा खातून के हत्या करने की बात कबूलते हुए बताया कि साली से दो तीन महीनों से अवैध संबंध था. जिसमे पत्नी खलल डालती थी. लेकिन वह साली के साथ शादी करना चाहता था. इस कारण उसने अपनी साली के साथ मिलकर रसगुल्ले में चूहे मारने की दवा मिलाकर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी का पिता गिरफ्तार
इधर घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस ने हत्यारे पति सैयद और इसके पिता मो. अताबुल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतका अनिशा खातून के शव को त्रिवेणीगंज पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.