बगहा: पुलिस के पीपुल्स फ्रेंडली होने के तमाम दावे एक बार फिर खोखले साबित हो रहे हैं. रामनगर थाना के ASI कृष्णा जी राय लोगों पर खाकी का रौब जमा रहे हैं. दारोगा नशे में धुत्त होकर दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं.
नशे में धुत्त दारोगा
ASI ने शराब के नशे में लोगों से दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद दारोगा और ग्रामीणों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. शराब के नशे में डूबे पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करवाने की जिम्मदारी पुलिसकर्मियों की है. लेकिन यहां तो रक्षक ही भक्षक बन बैठा है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी, नशे में पुलिस
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी है. लोगों तक शराब नहीं पहुंच रही. पुलिस पर इस कानून का सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी है. लेकिन जब ऐसे कंधों पर जिम्मेदारी दी जाएगी तो उसका कितना पालन होगा समझा जा सकता है.