अंकारा: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का पैराग्लाइडिंग के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पैराग्लाइडिंग के दौरान मुख्य रस्सी टूट जाती है और उसके बाद महिला और उसके पायलट को समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और वीडियो काफी मजेदार है.
आपको बता दें, वीडियो में नजर आने वाली महिला डेनमार्क की है और पहली बार तुर्की के अलान्या में पैराग्लाइडिंग करने पहुंची थी. हालांकि, महिला के पैराग्लाइडिंग पायलट ने सब कुछ पूरे तरीके और सुरक्षा के साथ ही किया था और सब ठीक से हो रहा था.
-
Danish paraglider's parachute snaps mid-air. The tourist and her pilot make emergency landing in the sea pic.twitter.com/OGLnpBCqtQ
— Reuters India (@ReutersIndia) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Danish paraglider's parachute snaps mid-air. The tourist and her pilot make emergency landing in the sea pic.twitter.com/OGLnpBCqtQ
— Reuters India (@ReutersIndia) October 2, 2019Danish paraglider's parachute snaps mid-air. The tourist and her pilot make emergency landing in the sea pic.twitter.com/OGLnpBCqtQ
— Reuters India (@ReutersIndia) October 2, 2019
महिला भी काफी खुश थी और आसमान छुने के इस एडवेंचरस तरीके को जी कर काफी रोमांचित भी हो रही थी. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपनी खुशी का इजहार किस तरह जोर-जोर से चिल्लाकर कर रही है. वह कह रही है कि मैं इस वक्त बेहद खुश हूं.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब का एक और ऐतिहासिक फैसला, बिना पुरुष विदेश यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
इन सबके बीच अचानक से महिला और उसके पैराग्लाइडिंग पायलट के पैराशूट की मुख्य रस्सी टूट जाती है. इस वजह से उनका मुख्य पैराशूट भी नहीं खुल सका. इसके बाद महिला और पायलट दोनों को आपातकालीन पैराशूट की मदद लेनी पड़ी.
आपातकालीन पैराशूट की सहायता से महिला और उसके पैराग्लाइडिंग पायलट ने समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग की. सबसे खास बात ये है कि महिला का उत्साह इस हादसे के बाद भी कम नहीं हुआ. वह तब भी खुश थी और उसने अपने पैराग्लाइडिंग पायलट से अगली साल दोबारा पैराग्लाइडिंग करने के लिए आने का वादा भी किया.