लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट मामले में बुधवार को संसद से दूसरा झटका लगा. . बोरिस जॉनसन ने 15 अक्टूबर को समय से पहले चुनाव की मांग की जिसे ब्रिटिश सांसदों ने एक सुर में खारिज कर दिया.
विपक्षी सांसदों और बागी टोरियों ने सुनिश्चित किया कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर होने से रोकने के लिए यह विधेयक पारित हो.
पढ़ें-लंदन : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन, भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़
इसका अर्थ है कि जॉनसन यूरोपीय संघ से बाहर होने की 31 अक्टूबर की समयसीमा को बढ़ाने की यूरोपीय संघ (ईयू) से मांग करेंगे.
आपको बता दें कि ने ब्रिटिश सांसदों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मध्यावधि चुनाव कराने के प्रस्ताव को खरिज कर दिया.