वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी प्रसिडेशियल डिबेट से पहले जो बाइडेन पर निशाना साधा है. ट्रप ने कहा दोनों उम्मीदवारों के बीच डिबेट से पूर्व डेमोक्रटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए. बता दें कि डिबेट से ठीक दो दिन पहले ही ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए ड्रग परीक्षण की मांग की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि डिबेट से पहले जो बाइडेन का ड्रग टेस्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं पूरी तरह से स्लीपिंग जो बाइडेन के ड्रग टेस्ट की मांग करता हूं.'
ट्रंप ने लिखा कि मंगलवार की रात प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले या इसके बाद बाइडेन का ड्रग टेस्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से, मैं भी टेस्ट करा सकता हूं.
ट्रंप कहा कि 29 सितंबर को होने वाली बहस से पहले बाइडेन को ड्रग टेस्ट से किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 3500 से अधिक अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप सरकार पर मुकदमे चलाए
वर्जीनिया में एक रैली के दौरान टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि अगर बाइडेन को चुनाव में जीत मिलती है तो वह बाइडेन को सत्ता को सुचारू रूप से सौंपें. हालांकि, ट्रंप मानना है कि वह चुनाव में तभी हार सकते हैं जब चुनाव में धोखाधड़ी होगी.
इससे पहले ट्रंप ने यह भी कहा था कि वह चुनाव हारते हैं तो वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.