ETV Bharat / international

चीन ने अमेरिका पर तिब्बत में 'हस्तक्षेप' के लिए संरा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप - china appeals UN

चीन ने अमेरिका पर तिब्बत में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. चीन का कहना है कि वह संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी के समक्ष उठाएगा.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 6:32 PM IST

बीजिंग: चीन ने अमेरिका पर तिब्बत में 'हस्तक्षेप' करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही चीन ने यह भी कहा कि अमेरिका आंतरिक मामलो में भी दखलंदाजी कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के राजदूत सैम ब्राउनबैक ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इस बात के लिए वैश्विक स्तर पर समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा कि अगले आध्यात्मिक नेता का चयन 'चीन सरकार नहीं बल्कि बौद्ध धर्म के अनुयायी तिब्बती करें.'

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले को उठाएगा.'

ब्राउनबैक के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग ने कहा कि अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह निश्चित तौर पर असफल रहेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका यकीनन विरोध किया जाएगा.'

चीन लगातार इस बात का संकेत दे रहा है कि वह दलाई लामा के उत्तराधिकारी के नाम का एलान करेगा. समझा जाता है कि उसे स्पष्ट तौर पर चीनी शासन का समर्थन करने के लिए तैयार किया जाएगा.

पढ़ें: हांगकांग : पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को मारी गोली, विरोध जारी

दलाई लामा 1959 में चीनी शासन के खिलाफ तिब्बती बगावत के बाद भारत आ गये थे. उनके स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं ने उनके संभावित उत्तराधिकारी को लेकर अनिश्चितताएं फिर से पैदा कर दी हैं.

चीन ने उनके उत्तराधिकारी के चयन पर अपना नियंत्रण होने का दावा करते हुए कहा कि दलाई के उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी लेनी होगी. उल्लेखनीय है कि तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक गुरु के वरिष्ठता क्रम में दलाई के बाद पंचेन लामा दूसरा सर्वाधिक अहम पद था.

चीन सरकार ने दलाई द्वारा नियुक्त पंचेन लामा गेधु चोयकी नयीमा को 1995 में अपदस्थ कर दिया और उनकी जगह छह साल के एक लड़के बेनकेन एरदिनी को बैठा दिया, जो तब से इस पद पर काबिज है.

गेधु चोयकी नयीमा का तब से कोई अता-पता नहीं है. कहा जाता है कि वह चीन की हिरासत में हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, नयीमा दुनिया के सबसे कम उम्र के राजनीतिक बंदी हैं.

बीजिंग: चीन ने अमेरिका पर तिब्बत में 'हस्तक्षेप' करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही चीन ने यह भी कहा कि अमेरिका आंतरिक मामलो में भी दखलंदाजी कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के राजदूत सैम ब्राउनबैक ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इस बात के लिए वैश्विक स्तर पर समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा कि अगले आध्यात्मिक नेता का चयन 'चीन सरकार नहीं बल्कि बौद्ध धर्म के अनुयायी तिब्बती करें.'

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले को उठाएगा.'

ब्राउनबैक के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग ने कहा कि अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह निश्चित तौर पर असफल रहेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका यकीनन विरोध किया जाएगा.'

चीन लगातार इस बात का संकेत दे रहा है कि वह दलाई लामा के उत्तराधिकारी के नाम का एलान करेगा. समझा जाता है कि उसे स्पष्ट तौर पर चीनी शासन का समर्थन करने के लिए तैयार किया जाएगा.

पढ़ें: हांगकांग : पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को मारी गोली, विरोध जारी

दलाई लामा 1959 में चीनी शासन के खिलाफ तिब्बती बगावत के बाद भारत आ गये थे. उनके स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं ने उनके संभावित उत्तराधिकारी को लेकर अनिश्चितताएं फिर से पैदा कर दी हैं.

चीन ने उनके उत्तराधिकारी के चयन पर अपना नियंत्रण होने का दावा करते हुए कहा कि दलाई के उत्तराधिकारी को उसकी मंजूरी लेनी होगी. उल्लेखनीय है कि तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक गुरु के वरिष्ठता क्रम में दलाई के बाद पंचेन लामा दूसरा सर्वाधिक अहम पद था.

चीन सरकार ने दलाई द्वारा नियुक्त पंचेन लामा गेधु चोयकी नयीमा को 1995 में अपदस्थ कर दिया और उनकी जगह छह साल के एक लड़के बेनकेन एरदिनी को बैठा दिया, जो तब से इस पद पर काबिज है.

गेधु चोयकी नयीमा का तब से कोई अता-पता नहीं है. कहा जाता है कि वह चीन की हिरासत में हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, नयीमा दुनिया के सबसे कम उम्र के राजनीतिक बंदी हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.BEIJING FGN18
CHINA-US-DALAI
China accuses US of using UN to 'meddle' in Tibet
         Beijing, Nov 11 (AFP) China accused the US on Monday of using the United Nations to "meddle" in Tibet, as Washington intensifies its bid to prevent Beijing from handpicking the Dalai Lama's successor.
         Last week, Sam Brownback, the United States' ambassador-at-large for international religious freedom, said the US wanted the UN to take up the succession issue of the Tibetan spiritual leader.
         The choice of the Dalai Lama's successor "belongs to the Tibetan Buddhists and not the Chinese government", Brownback told AFP.
         But Beijing responded angrily, saying the US is attempting to "meddle in China's internal affairs under the pretext of religious freedoms".
         "It is doomed to fail and will certainly be met with opposition from the international community," Chinese foreign ministry spokesman Geng Shuang said at a regular press briefing in Beijing.
         China -- which argues it has brought modernisation and development to the Himalayan region -- has increasingly hinted it could name the next Dalai Lama, who would presumably be groomed to support Chinese rule.
         The Chinese government has also indicated it is waiting out the Dalai Lama, believing his campaign for greater Tibetan autonomy will end with him.
         At age 84, the spiritual leader who once travelled incessantly has slowed down and earlier this year suffered a chest infection, although he is not known to have serious health issues.
         In 1995, the officially atheist government selected its own Panchen Lama and detained a six-year-old identified for the influential Buddhist position -- whom rights groups called the world's youngest political prisoner.
         Mindful of Beijing's plans, the 14th Dalai Lama has mused about breaking with the centuries-old tradition in which wandering monks look for signs that a young boy is the reincarnation.
         The Nobel Peace Prize winner has said that he could pick his own successor, possibly a girl, or even declare himself the final Dalai Lama. (AFP)
SCY
SCY
11111524
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.