वॉशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि सीरिया में वर्ष 2014 से चल रहा इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) को शिकस्त देने का अमेरिकी अभियान जारी रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तुर्की से सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा के कुछ दिनों बाद एस्पर का यह बयान आया है.
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले के साथ एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस्पर ने कहा, 'हमने पश्चिम एशिया में अपने तत्कालीन इतिहास से सबक लिया है कि अगर उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो तो संघर्ष में उलझे रहना आसान है. एक पुलिस बल की तरह हर छोटा विवाद सुलझाना हमारी प्राथमिकता नहीं है.'
उन्होंने कहा,'आईएसआईएस के खिलाफ 2014 में शुरु किया गया हमारा अभियान जारी रहेगा और हम आईएसआईएस को हराकर रहेंगे.'
पिछले सप्ताह ट्रंप ने बयान दिया था कि सीरिया में अमेरिकी सेना बहुत लंबे समय से है, हमने इतना वक्त नहीं सोचा था. साथ ही ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने सीरिया में तेल क्षेत्र की रक्षा की है.
पढ़ें-अंतत: मारा गया खूंखार आतंकी बगदादी, अमेरिका ने किया सफाया
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने एख खूफिया अभियान में आईएसआईएस सरगना अबु बक्र अल बगदादी को मार गिराया.