मुंबई : साल 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत का शंख फूंका जा चुका है. बीती 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का काम पूरा हो चुका है. आईपीएल 2024 में पांच सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में एक भी नाम इंडियन खिलाड़ी का नही हैं. वहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा है. इस खिलाड़ी ने मौजूदा साल के क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया को बहुत परेशान भी किया था. वहीं, केकेआर की आईपीएल टीम पूरी तरह से मैदान में उतरने को तैयार है.
IPL 2024 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
अल्जारी जोसेफ- 11.5 करोड़ (RCB)
हर्शल पटेल - 11.75 करोड़ (PBKS)
डेरिल मिशेल - 14 करोड़ (CSK)
पैट कमिंस - 20.5 करोड़ (SRH)
मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ (KKR)
जी हां, शाहरुख खान की अगुवाई वाली टीम केकेआर ने इस आईपीएल मोटा पैसा लगाकर क्रिकेट वर्ल्डकप में विकेट झटकाने वाले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में ले लिया है. बता दें, मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
मिचेल स्टार्क को खरीदने की वजह?
आस्ट्रेलिया को विश्वकप जीताने वाले कैप्टन पैट कमिंस के आईपीएल नीलामी में हाथ से निकल जाने के बाद केकेआर ने मिचेल स्टार्क पर बड़ा दाव खेला और उन्हें अपने हाथ से जाने नहीं दिया. वहीं, केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने मिचेल स्टार्क के खरीदने की वजह में खुलासा किया कि मिचेल एक शानदार गेंदबाज हैं, जिनकी टीम को जरूरत है. बता दें, आईपीएल 2024 का मार्च 2024 में शुरु होने जा रहा है.