मुंबई : ओटीटी प्लेटफार्मों ने पिछले कुछ सालों में कई नए चेहरों को पहचान दी है. इन्हीं चेहरों में से एक हैं- राशि खन्ना. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की यंगेस्ट फीमेल फेस राशि खन्ना एक ऐसा नाम है, जिसने 'फर्जी' सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. राज और डीके की निर्देशित और शाहिद कपूर व विजय सेतुपति की ये सीरीज सुर्खियों में छाई हुई है.
'फर्जी' से पहले राशि ने अजय देवगन की फिल्म 'रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस' में भी अहम भूमिका निभाई थी. यह ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' का इंडियन रीमेक है. वहीं, 'फर्जी' की सफलता का आनंद लेते हुए राशि ने कहा, 'मैं घबराई हुई हूं. मैं हमेशा से शर्माती थी. मैं अपने आप को बड़ी नहीं समझती थी. पहले मैं सोचती थी कि इतना मिल गया, काफी है. लेकिन अब मुझे जो प्यार मिला है, वह मेरी उम्मीदों से परे है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि राशि ने 'फर्जी' में मेघा का किरदार निभाया है, जो एक आरबीआई एनालिस्ट है, जिसे नकली रुपये ट्रैक करने में महारथ हासिल है. राशि को 2020 में 'फैमिली मैन' फेम ड्यू राज-डीके से 'फर्जी' का ऑफर मिला था. उसने बिना स्क्रिप्ट और अपने किरदार को जाने ऑफर स्वीकार कर लिया. एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'राज और डीके सर ओटीटी पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. जब मुझे उनका फोन आया तो मैंने स्क्रिप्ट या अपने किरदार के बारे में नहीं सोचा बस उन्हें 'हां' कह दिया.'
शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना राशि के लिए काफी अनुभव भरा रहा. शाहिद संग काम करने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'पहली मुलाकात में, मैंने उनसे कहा, मैं बचपन से आपकी फिल्में देखती आ रहा हूं. शाहिद ने कहा, 'ऐसा मत कहो. यह मुझे बूढ़ा महसूस कराता है.' मेरे अभिनय का तरीका काफी हद तक शाहिद से मिलता-जुलता है. विजय सर और शाहिद अपने काम में इतने अच्छे हैं कि मेरा परफॉर्मेंस भी ऊंचा हो जा रहा है.'
इन एक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं राशि
राशि के पास उन एक्टर की एक लंबी लिस्ट है, जिनके साथ वह काम करना चाहती है. लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख खान का नाम शामिल है. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं. मैंने अभी हिंदी प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया है. रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, वरुण धवन. लिस्ट लंबी है.' राशि के वर्क फ्रंट की बात करें तो राशि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें : Shahid Kapoor : शाहिद कपूर ने इस साउथ सुपरस्टार को बताया बेहद मासूम