ETV Bharat / entertainment

Pradeep Sarkar Funeral : प्रदीप सरकार का हुआ अंतिम संस्कार, दीपिका पादुकोण समेत इन सेलेब्स ने नम आंखों से दी विदाई

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार हो गया है. दीपिका पादुकोण समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी.

Pradeep Sarkar Funeral
प्रदीप सरकार अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:52 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'परिणीता', 'मर्दानी' जैसी शानदार और सफलता की झड़ी लगाने वाली फिल्में देने वाले फेमस फिल्मकार प्रदीप सरकार का आज निधन हो गया है. फिल्म मेकर के निधन की खबर जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में फैली तत्काल मातम पसर गया. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों में से कुछ उनके घर तो कुछ श्मशान घाट पर पहुंचे और मशहूर फिल्ममेकर को भारी दिल और नम आंखों से विदाई दी.

बता दें कि नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म मेकर प्रदीप सरकार 68 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार 24 मार्च की तड़के सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा था और वह डायलेसिस पर थे. इस दौरान उनकी हेल्थ लगातार डाउन होती जा रही थी और उनका पोटेशियम लेवल ज्यादा गिर चुका था. ऐसी कंडिशन में जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और हाथ खड़े कर दिए. सरकार की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और सफल डायरेक्टर और फिल्म मेकर में की जाती है. '

आगे बता दें कि प्रदीप सरकार के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में जहां शोक की लहर दौड़ गई, वहीं तमाम मशहूर हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. इस बीच अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुक्रवार को निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा मैंने उनसे दूसरे दिन ही बात की थी, जब मैं अमृतसर स्वर्ण मंदिर गई थी, जहां उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए फोन किया था. वह एक फेसटाइम कॉल करने के लिए जोर दे रहे थे, लेकिन उस दिन नेटवर्क अच्छा नहीं था इसलिए मैं उसके साथ वीडियो कॉल करने में असमर्थ थी.

रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि हम इस सप्ताह मिलने की योजना बना रहे थे, जब मैं वापस आई तो यह बहुत ही अप्रत्याशित खबर सुनी. उनकी पत्नी (पांचली बौदी) ने मुझे सुबह 4 बजे फोन किया, यह वास्तव में दुखद और चौंकाने वाला है कि दादा का इस तरह निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: Pradeep Sarkar : नेशनल अवार्ड विनर और 'परिणीता' डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, अजय देवगन समेत इन सितारों ने जताया शोक

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'परिणीता', 'मर्दानी' जैसी शानदार और सफलता की झड़ी लगाने वाली फिल्में देने वाले फेमस फिल्मकार प्रदीप सरकार का आज निधन हो गया है. फिल्म मेकर के निधन की खबर जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री में फैली तत्काल मातम पसर गया. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर किया गया. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों में से कुछ उनके घर तो कुछ श्मशान घाट पर पहुंचे और मशहूर फिल्ममेकर को भारी दिल और नम आंखों से विदाई दी.

बता दें कि नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म मेकर प्रदीप सरकार 68 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार 24 मार्च की तड़के सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा था और वह डायलेसिस पर थे. इस दौरान उनकी हेल्थ लगातार डाउन होती जा रही थी और उनका पोटेशियम लेवल ज्यादा गिर चुका था. ऐसी कंडिशन में जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया और हाथ खड़े कर दिए. सरकार की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और सफल डायरेक्टर और फिल्म मेकर में की जाती है. '

आगे बता दें कि प्रदीप सरकार के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में जहां शोक की लहर दौड़ गई, वहीं तमाम मशहूर हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. इस बीच अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शुक्रवार को निर्देशक प्रदीप सरकार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा मैंने उनसे दूसरे दिन ही बात की थी, जब मैं अमृतसर स्वर्ण मंदिर गई थी, जहां उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए फोन किया था. वह एक फेसटाइम कॉल करने के लिए जोर दे रहे थे, लेकिन उस दिन नेटवर्क अच्छा नहीं था इसलिए मैं उसके साथ वीडियो कॉल करने में असमर्थ थी.

रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि हम इस सप्ताह मिलने की योजना बना रहे थे, जब मैं वापस आई तो यह बहुत ही अप्रत्याशित खबर सुनी. उनकी पत्नी (पांचली बौदी) ने मुझे सुबह 4 बजे फोन किया, यह वास्तव में दुखद और चौंकाने वाला है कि दादा का इस तरह निधन हो गया.

यह भी पढ़ें: Pradeep Sarkar : नेशनल अवार्ड विनर और 'परिणीता' डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, अजय देवगन समेत इन सितारों ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.