मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान ने चार साल बाद 'पठान' से धमाकेदार वापसी की है. फैंस के बढ़ते क्रेज और हंगामे के बीच फिल्म बुधवार (25 जनवरी) को रिलीज हुई और आते ही तहलका मचा दिया. किंग खान को चार साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. थिएटर्स के अंदर से लेकर बाहर तक हर जगह जश्न का माहौल था. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट ने भारत में फिल्म 'पठान' की एक दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म 'पठान' की ओपनिंग काफी धमाकेदार रही. फिल्म ने एक दिन में 54 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख खान की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने पहले ही दिन कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. पठान ने प्रशांत नील की 100 करोड़ रुपये की बजट से बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
-
#Pathaan Day 1 India 🇮🇳 opening ₹ 54 Crs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A new All-time record.. 🔥
Early estimates..
">#Pathaan Day 1 India 🇮🇳 opening ₹ 54 Crs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
A new All-time record.. 🔥
Early estimates..#Pathaan Day 1 India 🇮🇳 opening ₹ 54 Crs Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
A new All-time record.. 🔥
Early estimates..
पठान ने 'KGF-2' को चटाया धूल
14 अप्रैल 2022 में रिलीज हुई 'KGF चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'KGF चैप्टर 2' के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' थी. 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई 'वॉर' फिल्म ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. लेकिन अब पठान ने इन बड़ी फिल्मों को धूल चला दिया है. पठान ने एक दिन में 54 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया है.
भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्में
फिल्म | ओपनिंग |
केजीएफ-2 | 53.95 करोड़ रुपये |
वॉर | 53.35 करोड़ रुपये |
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान | 52.25 करोड़ रुपये |
हैप्पी न्यू ईयर | 44.97 करोड़ रुपये |
भारत | 42.30 करोड़ रुपये |
यह भी पढ़ें: Pathaan Day 1 Collection : 'पठान' ने 6 घंटे में कमाए 20 करोड़ से ज्यादा, चुटकी में पार कर लेगी ये आंकड़ा?