ETV Bharat / entertainment

Bipasha Basu Baby : 3 महीने की हुई बिपाशा-करण की लाडली, एक्ट्रेस ने शेयर कीं बेटी से लाड लड़ाने की तस्वीरें - बिपाशा बसु की बेटी का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाडली देवी बसु सिंह ग्रोवर 3 महीने की हो गई है. इस खास मौके पर कपल ने अपने नन्हीं प्रिसेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर...

Bipasha Basu daughter
बेटी के साथ बिपासा बासु
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 12 नवंबर 2022 को अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. बिपाशा ने 12 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा. नए-नए पैरेंट्स बने बिपाशा और करण अक्सर अपनी प्रिंसेस के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हालांकि वे इमोजी से अपनी लाडली का चेहरा छिपा देते हैं. हाल ही में बिपाशा ने देवी की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बिपाशा-करण की बेटी देवी 12 फरवरी को तीन महीने की हो गई है. इस खास मौके पर बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, 'देवी 3 महीने की हो गई है. उसके साथ बिताया हर पल हमारे लिए सबसे अच्छी याद है. पापा और मम्मा बहुत खुश है.' इस तस्वीर में बिपाशा एक व्हाइट ड्रेस में अपनी बेटी गोद में ली हुई हैं. वहीं, देवी एक प्यारा हेड बैंड पहने नजर आ रही हैं.

Bipasha Basu and Karan Singh Grover celebrating with daughter
बेटी के साथ जश्न मनाती बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा के इस पोस्ट बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह, यह तो बस शुरुआत है. समय बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. फस्ट हग (गले मिलना) का इंतजार करें.' बिपाशा ने एक्टर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैजिकल पल. अपने बेबी ब्वॉय को देखो जो अब हैंडसम यंग ब्वॉय हो गया है और वो हम भी को प्राउड फील करा रहा है.'

cake
'3 महीने' लिखा हुआ केक

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में '3 महीने' लिखा हुआ एक सुंदर केक दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में बिपाशा और करण बेबी देवी को पकड़े हुए हैं और देवी के 3 महीने होने का जश्न मना रहे हैं. उनके सामने टेबल पर तीन केक रखे हुए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ है, जबकि करण लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पेस्टल ग्रीन और व्हाइट फ्रॉक में देवी भी परी की तरह रही हैं.

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu Daughter Devi New Video: लाडली देवी संग बिपाशा बसु ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, ये बोलने से खुद को नहीं रोक सके पापा करण

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 12 नवंबर 2022 को अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. बिपाशा ने 12 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा. नए-नए पैरेंट्स बने बिपाशा और करण अक्सर अपनी प्रिंसेस के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हालांकि वे इमोजी से अपनी लाडली का चेहरा छिपा देते हैं. हाल ही में बिपाशा ने देवी की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बिपाशा-करण की बेटी देवी 12 फरवरी को तीन महीने की हो गई है. इस खास मौके पर बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, 'देवी 3 महीने की हो गई है. उसके साथ बिताया हर पल हमारे लिए सबसे अच्छी याद है. पापा और मम्मा बहुत खुश है.' इस तस्वीर में बिपाशा एक व्हाइट ड्रेस में अपनी बेटी गोद में ली हुई हैं. वहीं, देवी एक प्यारा हेड बैंड पहने नजर आ रही हैं.

Bipasha Basu and Karan Singh Grover celebrating with daughter
बेटी के साथ जश्न मनाती बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा के इस पोस्ट बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह, यह तो बस शुरुआत है. समय बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. फस्ट हग (गले मिलना) का इंतजार करें.' बिपाशा ने एक्टर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैजिकल पल. अपने बेबी ब्वॉय को देखो जो अब हैंडसम यंग ब्वॉय हो गया है और वो हम भी को प्राउड फील करा रहा है.'

cake
'3 महीने' लिखा हुआ केक

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में '3 महीने' लिखा हुआ एक सुंदर केक दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में बिपाशा और करण बेबी देवी को पकड़े हुए हैं और देवी के 3 महीने होने का जश्न मना रहे हैं. उनके सामने टेबल पर तीन केक रखे हुए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ है, जबकि करण लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पेस्टल ग्रीन और व्हाइट फ्रॉक में देवी भी परी की तरह रही हैं.

यह भी पढ़ें: Bipasha Basu Daughter Devi New Video: लाडली देवी संग बिपाशा बसु ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर, ये बोलने से खुद को नहीं रोक सके पापा करण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.