मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर 12 नवंबर 2022 को अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. बिपाशा ने 12 नवंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा. नए-नए पैरेंट्स बने बिपाशा और करण अक्सर अपनी प्रिंसेस के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हालांकि वे इमोजी से अपनी लाडली का चेहरा छिपा देते हैं. हाल ही में बिपाशा ने देवी की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिपाशा-करण की बेटी देवी 12 फरवरी को तीन महीने की हो गई है. इस खास मौके पर बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर पोस्ट करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, 'देवी 3 महीने की हो गई है. उसके साथ बिताया हर पल हमारे लिए सबसे अच्छी याद है. पापा और मम्मा बहुत खुश है.' इस तस्वीर में बिपाशा एक व्हाइट ड्रेस में अपनी बेटी गोद में ली हुई हैं. वहीं, देवी एक प्यारा हेड बैंड पहने नजर आ रही हैं.
बिपाशा के इस पोस्ट बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह, यह तो बस शुरुआत है. समय बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. फस्ट हग (गले मिलना) का इंतजार करें.' बिपाशा ने एक्टर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैजिकल पल. अपने बेबी ब्वॉय को देखो जो अब हैंडसम यंग ब्वॉय हो गया है और वो हम भी को प्राउड फील करा रहा है.'
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में '3 महीने' लिखा हुआ एक सुंदर केक दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में बिपाशा और करण बेबी देवी को पकड़े हुए हैं और देवी के 3 महीने होने का जश्न मना रहे हैं. उनके सामने टेबल पर तीन केक रखे हुए हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ है, जबकि करण लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पेस्टल ग्रीन और व्हाइट फ्रॉक में देवी भी परी की तरह रही हैं.