ETV Bharat / elections

घुसपैठियों को बिहार से ही नहीं देश से भी करेंगे बाहर- राजीव प्रताप रूडी

पटना में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान देते हुए सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि घुसपैठियों को केवल बिहार से ही नहीं देश से बाहर भेजा जाएगा. रूडी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही रूडी ने चिराग पासवान के बारे में कहा कि उनसे बड़ी चूक हुई है.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 10:11 AM IST

पटना: आखिरी चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बिहार में सीएए और एनआरसी की चर्चा तेज है. योगी आदित्यनाथ जहां जनसभाओं में घुसपैठियों को सीमांचल और उसके आसपास के इलाकों से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए घुसपैठियों को बिहार ही नहीं बल्कि देश से बाहर निकालने की बात कही. दूसरी तरफ एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार जनसभाओं में कह रहे हैं कि किसी में हिम्मत नहीं कि किसी को कोई देश से बाहर निकाल सके.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

'एनआरसी या सीएए के मुद्दे की कोई बात ही नहीं है क्योंकि उसको लेकर कानून बन गया है. जो भी घुसपैठिए हैं उन्हें बिहार से ही नहीं देश से भी बाहर जाना होगा'- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

घुसपैठियों को करेंगे देश से बाहर- रूडी

बिहार के महासमर में सभी राजनीतिक दल बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि एक बार फिर से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

'लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में लोगों ने भाजपा है तो भरोसा है नारे का साथ दिया है. यही कारण है कि लोग लगातार एनडीए के पक्ष में वोट कर रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उम्मीद है कि तीसरे चरण में भी इसी तरह लोगों का प्यार मिलेगा.

'चिराग पासवान से हुई चूक'
राजीव प्रताप रूडी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कहीं न कहीं चिराग पासवान से चूक हुई है. बाकि भविष्य बनाने और बिगाड़ने का काम तो ईश्वर और खुद की मेहनत करती है.

पटना: आखिरी चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बिहार में सीएए और एनआरसी की चर्चा तेज है. योगी आदित्यनाथ जहां जनसभाओं में घुसपैठियों को सीमांचल और उसके आसपास के इलाकों से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए घुसपैठियों को बिहार ही नहीं बल्कि देश से बाहर निकालने की बात कही. दूसरी तरफ एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार जनसभाओं में कह रहे हैं कि किसी में हिम्मत नहीं कि किसी को कोई देश से बाहर निकाल सके.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

'एनआरसी या सीएए के मुद्दे की कोई बात ही नहीं है क्योंकि उसको लेकर कानून बन गया है. जो भी घुसपैठिए हैं उन्हें बिहार से ही नहीं देश से भी बाहर जाना होगा'- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

घुसपैठियों को करेंगे देश से बाहर- रूडी

बिहार के महासमर में सभी राजनीतिक दल बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि एक बार फिर से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

'लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में लोगों ने भाजपा है तो भरोसा है नारे का साथ दिया है. यही कारण है कि लोग लगातार एनडीए के पक्ष में वोट कर रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उम्मीद है कि तीसरे चरण में भी इसी तरह लोगों का प्यार मिलेगा.

'चिराग पासवान से हुई चूक'
राजीव प्रताप रूडी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कहीं न कहीं चिराग पासवान से चूक हुई है. बाकि भविष्य बनाने और बिगाड़ने का काम तो ईश्वर और खुद की मेहनत करती है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.