ETV Bharat / crime

बक्सर में नशे के कारण पारिवारिक विवाद, युवक ने की खुदकुशी करने की कोशिश - Intoxication In Buxar

बक्सर में पारिवारिक विवाद में युवक ने खुदकुशी का प्रयास ((Intoxication In Buxar) किया है. बारी टोला के युवक ने नशा करने के लिए परिवार से पैसे मांगे लेकिन परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने अपने गले पर धारदार ब्लेड से काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में युवक ने गला काटा
बक्सर में युवक ने गला काटा
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 4:30 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में पारिवारिक विवाद में युवक ने खुदकुशी करने का प्रयास (Youth Tried Suicide In Buxar) किया है. नगर थाना क्षेत्र में युवक ने परिवार वालों से नशा करने के लिए रुपए की मांग की. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे पैसे देने से मना किया. तब उसने धारदार ब्लेड से अपने गले को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद गंभीर रुप से जख्मी युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- शराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

नशे के कारण युवक ने गला रेता: दरअसल यह मामला जिले के बारी टोला का है. जहां स्थानीय युवक ने नशा करने के लिए अपने परिजनों से रुपए मांगे. परिजनों ने उसे नशा से दूर रहने की नसीहत देते हुए पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित युवक ने धारदार ब्लेड से अपने गले को काट लिया. जिसके बाद गला से लगातार खून बहने लगा. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी है. इसी कारण वह रुपए की मांग कर रहा था. जब हमलोगों ने रुपए देने से मना कर दिया तब उसने अपने गले पर वार कर लिया. जख्मी युवक की पहचान बारी टोला निवासी रमेश कुमार (पिता गोविंद प्रसाद) के रुप में हुई है.


प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में युवक को अस्पताल भेजा गया है. हालांकि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर युवक ने खुद के गले पर क्यों वार किया है.

ये भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी मजबूती से लागू हो इसको लेकर विभाग कर रहा प्रयास- सुनील कुमार सिंह

बक्सर: बिहार के बक्सर में पारिवारिक विवाद में युवक ने खुदकुशी करने का प्रयास (Youth Tried Suicide In Buxar) किया है. नगर थाना क्षेत्र में युवक ने परिवार वालों से नशा करने के लिए रुपए की मांग की. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे पैसे देने से मना किया. तब उसने धारदार ब्लेड से अपने गले को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद गंभीर रुप से जख्मी युवक को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें- शराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

नशे के कारण युवक ने गला रेता: दरअसल यह मामला जिले के बारी टोला का है. जहां स्थानीय युवक ने नशा करने के लिए अपने परिजनों से रुपए मांगे. परिजनों ने उसे नशा से दूर रहने की नसीहत देते हुए पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित युवक ने धारदार ब्लेड से अपने गले को काट लिया. जिसके बाद गला से लगातार खून बहने लगा. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी है. इसी कारण वह रुपए की मांग कर रहा था. जब हमलोगों ने रुपए देने से मना कर दिया तब उसने अपने गले पर वार कर लिया. जख्मी युवक की पहचान बारी टोला निवासी रमेश कुमार (पिता गोविंद प्रसाद) के रुप में हुई है.


प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में युवक को अस्पताल भेजा गया है. हालांकि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर युवक ने खुद के गले पर क्यों वार किया है.

ये भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी मजबूती से लागू हो इसको लेकर विभाग कर रहा प्रयास- सुनील कुमार सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.