अररिया: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान शराब की तस्करी बढ़ गयी है. बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में अररिया जिले की नगर थाना पुलिस ने बंगाल नंबर की पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब (Liquor Recovered In Araria) बरामद किया है. साथ ही शराब तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त
नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से विदेशी शराब की बड़ी खेप अररिया आ रही है. इसको लेकर पुलिस और एटीएस की टीम ने एनएच 57 सहित कई जगहों पर नाके बंदी कर रखे थी. इस दौरान एक डब्लू बी 59 बी 2700 नंबर की सफेद पिकअप वैन एनएच (NH) से स्टेशन रोड की ओर मुड़ी, जिसे पुलिस टीम ने को रोका तो उसपर अनानास लदा था.
पिकअप वैन की तलाशी के दौरान अनानास में छुपाकर कर रखे 101 कार्टून विदेशी शराब मिले. इन कार्टूनों में विभिन ब्रांडों के विदेशी शराब थे. साथ ही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इन कार्टूनों में मिले कुल 909 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि शराब बंगाल के दालकोला से लोड की गई थी.
गिरफ्तार अभियुक्त राजोखर का युवक तौकीर आलम और रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा का अब्दुल्लाह शामिल है. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त को कोई असलम नाम का व्यक्ति जो पहुंसरा का रहनेवाला है, उसे किशनगंज के खगड़ा रेल गेट पर मोटू भाई नामक व्यक्ति अनानास लदा पिकअप वैन देगा, जिसे आरएस ओपी क्षेत्र के राजोखर तक पहुंचना है. राजोखर में कोई दूसरा व्यक्ति आएगा जो पिकअप को लेकर रानीगंज में ठेकापुर के भोगेन्द्र राय को डिलेवरी देनी है.
उन्होंने बताया कि अभी पंचायत चुनाव है. संभवतः इस शराब को उसी में खपाया जाता. चुनाव को लेकर पुलिस काफी मुश्तैद है. जैसे ही सूचना मिलती है उसपर कार्रवाई की जाती है. उसी का परिणाम है कि इतनी बड़ी खेप को जब्त किया गया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शराब कारोबार में संलिप्त लोगों के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है. ताकि इन शराब तस्कर के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया जा सके. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में खपानी थी 50 लाख की शराब, सारण पुलिस ने ऐसे किया नाकाम