पटना: राजधानी पटना में महिला की हत्या (Woman Murdered in Patan) करने का मामला सामने आया है. दीदारगंज थाना क्षेत्र के खाशपुर इलाके में एक विवाहिता की निर्मम हत्या, देवर ने पति और मां के साथ मिलकर कर दी. मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय प्रीति देवी के रूप में हुई है. उसकी मां मालती देवी ने कहा कि प्रीति का देवर मुकेश उस पर बुरा निगाह रखता था, जिसका विरोध हमेशा वो करती थी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में जलती चिता से विवाहिता का अधजला शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
'प्रीति का देवर मुकेश उस पर बुरा निगाह रखता था, जिसका विरोध हमेशा वो करती थी. प्रीति को मुकेश अपना हवस का शिकार नही बना पाया तो उसने हत्या करने की योजना बनाई. वो योजना मुकेश ने अपने भाई नीरज, मां लालपरी के साथ बनाई, जहां सभी बीती रात को एक साथ मिलकर उस अबला को ईंट-पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया.' - मालती देवी, मृतका की मां
विवाहिता की हत्या: गौरतलब है कि प्रदेश में राज्य सरकार ने जहां दहेज हत्या को लेकर सख्त कानून बना रखा है. फिर भी लगातार दहेज हत्या का मामला सामने आ रहा है. कुछ दिन पहले बिहटा में एक नवविवाहित महिला की दहेज दानवों ने जलाकर (Murder for Dowry in Patna) हत्या कर दी थी. और मौके से फरार हो गए. पूरी घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव की है. जहां एक नवविवाहिता महिला की दहेज के लिए मायके में पति ने जलाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मृतक महिला की पहचान कौड़िया गांव निवासी रिया कुमारी के रूप में हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP