पटना: इन दिनों जेडीयू (JDU) में गुटबाजी को लेकर काफी सारी बातें कही और सुनी जा रही है. हालांकि तमाम नेता ऐसी किसी खबरों से साफ-साफ इंकार करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें और बयान ऐसे सामने आ ही जाते हैं, जिससे इन अटकलों को हवा मिलती है. इस बीच आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने ललन सिंह (Lalan Singh) से अपने संबंध को लेकर बयान दिया है.
ये भी पढ़ें: RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंचे आरसीपी सिंह से मीडिया ने जब पूछा कि पार्टी में गुटबाजी की बात कही जा रही है, खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से आपके संबंध अच्छे नहीं हैं? इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह और हमारे बीच क्या संबंध है, यह विपक्ष को पता होगा?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ललन बाबू जब 6 तारीख को आए थे, तब हमारे सभी साथियों ने उनका स्वागत किया तो विपक्ष के पेट में दर्द होने लगा. आज हम आए तो सभी कार्यकर्ताओं ने मेरा स्वागत किया. अब इससे भी विपक्ष के पेट में दर्द होगा.
आरसीपी ने कहा कि ललन सिंह या हमारा, जनता दल (यू) (JDU) में एक ही नेता हैं, वो हैं नीतीश कुमार (Nitish Kumar). जनता दल (यू) का नाम जनता दल यूनाइटेड है. यहां किसी प्रकार का कोई गुट नहीं है. यहां हम सब लोग एक हैं और हम सब लोगों के नेता नीतीश कुमार हैं.
वहीं, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी जेडीयू में गुटबाजी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहले ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और वो पटना आए थे तो उनका स्वागत हुआ था. अब केंद्र में आरसीपी सिंह मंत्री बने हैं और वो पटना आए हैं तो इनका भी स्वागत हो रहा है. पार्टी में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है. मैंने ही आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था और जब वो केंद्रीय मंत्री बन गए तो उन्होंने ही कहा कि अब ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए.'
ये भी पढ़ें: बोले नीतीश- 'JDU में कौन है जो शक्ति परीक्षण करेगा'
पहले आरसीपी सिंह और अब नीतीश कुमार के बयान के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि जेडीयू में पोस्टर को लेकर जो विवाद बढ़ा था, उस पर विराम लगेगा. हालांकि अभी भी ये सब कुछ इतना आसानी से ठीक हो जाएगा, ये कहना मुश्किल है. आने वाले वक्त का इंतजार करना होगा.